Type Here to Get Search Results !

भूख और ठंड के कारण तीन बच्चों की मौत

 भूख और ठंड के कारण तीन बच्चों की मौत।


नावकोठी (बेगूसराय) बिहार सरकार के द्वारा गरीबी उन्मूलन हेतु बहुत से कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । उसके बाबजूद यदि कहीं सुनने में आए कि भूख और ठंड से तीन बच्चों की मौत तो ये अजूबा लगेगा।लेकिन यह सच्चाई है। प्रखंड के टेकनपुरा गांव के मुसहरी टोली में 1 सप्ताह के अंदर तीन बच्चों की मौत से सनसनी फैल गई है। गांव में दहशत का माहौल  कायम हो गया है। पीएचसी नावकोठी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन चौधरी, डॉक्टर श्याम बाबू मेडिकल ऑफिसर के साथ  घटनास्थल पर पहुंचकर मौत के कारण का पता लगाया। उसके बाद उन्होंने बताया कि ठंड में लापरवाही के कारण बच्चों की मौत हुई है,  किसी बीमारी का लक्षण नहीं पाया गया ।जबकि अन्य ग्रामीणों का कहना है कि भूख और ठंड बच्चों के मरने का मुख्य कारण है। मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग के बीच ठंड से बचने के लिए निजी कोष से  कंबल आदि का वितरण किया  गया है। मरने वालों में भूखल सदा का 6 माह का  प़ुत्री प्रमिला कुमारी, सुनील पिता जंगल सदा,और अरबिन्द सदा   की लड़की  गोली कुमारी का नाम मरने वालों में शामिल है। छोटू कुमार और पूर्व मुखिया गणेश महतों के द्वारा पीएचसी नावकोठी को जानकारी दी गई जिसके बाद पीएचसी प्रभारी के द्वारा जाँच की गई। गुड्डू  कुमार ,छोटू उर्फ रितुरंजन , इत्यादि मौके पर उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.