शराब पीकर हंगामा करते एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल।
संवाददाता ठाकुर वरुण कुमार।
समस्तीपुर::- जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर वीरसिंहपुर गांव में बुधवार की रात शराब पीकर हंगामा करते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार युवक की पहचान अकबरपुर विरसिंहपुर गांव निवासी बैजनाथ सहनी के 27 वर्षीय पुत्र अभिषेक सहनी के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि सूचना मिली की एक युवक शराब पीकर हंगामा कर रहा है। जिसके बाद एस.आई. बांके बिहारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर भेजा। जहां जांच में गई पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक को गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। अग्रसर कार्रवाई जारी है।