1981 बहुचर्चित जेल गोलीकांड के शहीदों को माले का श्रद्धांजलि
* जनहित के वास्ते शहादत देने वाली पार्टी है भाकपा माले- प्रो० उमेश कुमार
समस्तीपुर
जिला मुख्यालय के बहुचर्चित 1981 जेल गोलीकांड के शहीद माले नेता का० कालीचरण राय समेत का० सुखदेव राय, का० राजेन्द्र साह आदि की याद में समस्तीपुर ग्रामीण क्षेत्र के चकनूर स्थित शहीद स्मारक पर दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि देने के बाद संकल्प सभा कर उन्हें याद किया गया.
गुरूवार को सुबह से ही बड़ी संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ता जुटकर, शहीद स्मारक पर झंडोत्तोलन के बाद मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया. तत्पश्चात स्मारक पर माल्यार्पण के बाद संकल्प सभा का आयोजन किया गया.
सभा की अध्यक्षता माले नेता उपेंद्र राय ने किया. राम कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, बंदना सिंह, रामचंद्र पासवान, जीवछ पासवान, मिथिलेश कुमार, राज कुमार चौधरी, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, फूल बाबू सिंह, अमित कुमार, अशोक राय, डा० खुर्शीद खैर, मो० कम्मू, महताब आलम, महेश कुमार, कृष्ण कुमार, महेश पासवान, कृष्णा दास, विनय झा, मो० नईम, कुंती देवी, दीप नारायण राय, आइसा के सुनील कुमार, दीपक यादव, राजू कुमार झा, आदि ने सभा को संबोधित किया. बतौर मुख्य वक्ता सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने कहा कि 1981 में जेल की कुव्यवस्था एवं पुलिस जुल्म के खिलाफ जारी आंदोलन पर पुलिस द्वारा गोली चलाई गई थी. इसमें माले नेता कालीचरण राय, एसएफआई के लालबहादुर राय आदि की पुलिस द्वारा हत्या कर दी गई थी. पार्टी के आंदोलन में सुखदेव राय, राजेंद्र साहब(मोतीपुर निवासी) की सामंती ताकतों द्वारा हत्या कर दी गई. इस घटना की याद में पुलिस जुल्म के खिलाफ संघर्ष को तेज करने का संकल्प लेते हुए कार्यकर्ताओं ने शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प लिया.
सभा में एक प्रस्ताव पारित कर 1981 जेल गोलीकांड पर सरकार से श्वेतपत्र जारी करने की मांग की गई.