*अपराधियों ने छिनतयी की घटना को दिया अंजाम, पिस्टल के बल पर उड़ाए 1,41000 रुपये व बाइक*
नावकोठी(बेगुसराय)::-
जेटी न्यूज़:- गोविन्द कुमार
बेगुसराय में आजकल चोरी और छिनतई की घटना को लेकर लोग काफी परेशान हैं । जिसको लेकर प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कलेक्शन वाले को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । वही मंगलवार को नावकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधियों ने छिनतई के घटना को अंजाम दिया । लड़का ग्रुप से रुपिया कलेक्शन कर बगरस पथ से बखरी जा रहा था। उससे अपराधी के द्वारा 1 लाख 41000 रुपिया और एक बाइक छीन लिया गया ।
हम आपको बताते चले कि लड़का खगड़िया जिले का था जो कि भारत फाइनेंस कंपनी में ग्रुप कलेक्शन का काम करता था ।
वही पीड़ित मोहम्द शदाब ने बताया कि रुपिया कलेक्शन करके बखरी ब्रांच A में जमा करने जा रहे थे । उसी दौरान अचानक चकमुजफ्फर मोड़ के पास गाछी से एक उजला अपाची से 2 लड़का निकला और बाइक आगे में लगा दिया । ज्योही हम बाइक रोके कि पिस्टल के बल पर रुपिया और बाइक छीन लिया ।
वही बाइक का नम्बर BR19M -7949 बताया गया ।
सूचना मिलते हैं नावकोठी पुलिस प्रशासन ने अपने दल -बल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है ।