यादव जागृति मंच का जिला स्तरीय संचालन समिति का गठन बैठक कर संपन्न
पटोरी संवाददाता उदय कुमार
पटोरी समस्तीपुर शहर के यादव चौक स्थित यादव जागृति मंच के प्रधान कार्यालय परिसर मे रविवार को मंच के संयोजक पूर्व मुखिया रामानन्द राय की अध्यक्षता मे मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई । बैठक के दौरान बैठक को संबोधित करते हुए मोहीउद्दीननगर प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख त्रिलोकी राय ने कहा कि राज्य की सबसे बड़ी आबादी वाला यह यादव समुदाय हमेशा से हाशिए पर रहा है। वही सरायरंजन प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य संजीव कुमार ने कहा कि इस समुदाय का आजादी से पूर्व एवं आजादी उपरांत आज तक शोषण व दोहन होता रहा है। जबकि अभिरंजन राय ने उक्त समुदाय के संपूर्ण अधिकारो की प्राप्ति हेतु जन जागरण अभियान चलाने की बात कही। बैठक समाप्ति के पूर्व मंच संचालन हेतु 19 सदस्यीय जिला स्तरीय कमिटी का गठन भी किया गया । गठित कमिटी मे मंच के संयोजक श्री राय को अध्यक्ष, द्वारिका राय सुबोध एवं त्रिलोकी राय को उपाध्यक्ष, सकलदेव राय एवं विवेकानंद यादव को महासचिव तथा वीरेन्द्र कुमार अजय एवं उदय शंकर राय को सचिव बनाया गया है। इसके अलावे 11 लोगो को कार्यकारणी का सदस्य बनाया गया है।