बेतिया प्रमंडल की सड़कें मुख्यमंत्री सड़क योजना से चकाचक होगा:--कार्यपालक अभियंता।
बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- ग्रामीण कार्य विभाग, प्रमंडल बेतिया के क्षेत्र के सड़को का होगा चकाचक , इस संदर्भ में कुल 99 सड़कों का निविदा खुले से बात सामने आई है, उक्त बातों की जानकारी , नरेंद्र सिंह, कार्यपालक अभियंता ,ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल, बेतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत 99 सड़कों का टेंडर शांतिपूर्ण तरीके से हुआ, आगे उन्होंने बताया कि इसमें जिला प्रशासन की सराहनीय भूमिका रही। इस मौके पर सुनील दत्त, सहायक अभियंता, एवं दर्जनों संवेदक, कार्यालय लिपिक, रवीश कुमार मिश्रा, राजू गुप्ता, लक्ष्मी मंडल , कमरुलाह अंसारी,विवेक कुमार पांडे, धर्मेंद्र कुमार, मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क संपर्क योजना के निविदा निकल जाने से शहर के बहुत से सड़कों का जीवनउद्धार हो जाएगा ,और आने जाने में सुविधा प्राप्त होगी, सड़कों के नहीं रहने से लोगों के आवागमन में काफी कठिनाइयां होती रही हैं, जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क सड़क योजना को लागू करने के लिए निविदा निकाली गई है, इससे कार्य की प्रगति में सहायता मिलेगी।।