मोटरसाइकिल और ट्रेक्टर के आमने सामने भिडंत मे मोटरसाइकिल सवार युवक का बाल-बाल बचा जान
मखन कुमार
बैरिया/पश्चिम चम्पारण:- स्थानीय प्रखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र के दक्षिणी पटजीरवा पंचायत अंतर्गत पंचायत रनहॉ गांव में ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी। जिसमें मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप घायल हो गया। प्रत्यक्ष दर्शीयो ने बताया कि सुर्यपुर के तरफ आ रहे गन्ना लदे ट्रेक्टर तो वही बिपरीत दिशा से मोटरसाइकिल चालक जगदीश चौधरी के 16 वर्षीय पुत्र बृजेश कुमार के आमने सामने भिडंत हो गई। इस मौके पर ट्रेक्टर चालक ने अपने गाड़ी को नियंत्रित करते हुए ब्रेक लगाकर रोक ली। जिससे बाईक सवार युवक बाल बाल दुर्घटना होने से बचा। बाईक सवार कि पहचान पुजहां पटजिरवा गांव निवासी के रुप मे कि गयी है । इस सम्बंध मे बताया जाता है, की ट्रेक्टर चालक ने ग्रामीणो के सहयोग से निजी डाँक्टर के पास घायल बाईक सवार को ईलाज कराया।।