जनता दरबार में छह मामले निष्पादित
वीरपुर संवाददाता
शनिवार को वीरपुर थाना में भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निपटारे हेतु जनता दरबार का अयोजन किया गया।उक्त जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी।अंचलाधिकारी ललिता कुमारी एवं थाने के एएसआई सुबोध कुमार तिवारी के नेतृत्व में आयोजित जनता दरबार में कुल 21 आवेदन प्राप्त हुये।इस संबंध में सीओ ललिता कुमारी ने बतायी कि आपसी समझौते के आधार पर त्वरित कार्रवाई कर छह मामलों का निष्पादन किया गया।जबकि 15 मामलों की जांच हेतु अगले सुनवाई के लिए रखा गया।उक्त मौके पर सीआई मुकेश कुमार दास,वरीय लिपिक कैलाश राम,रघुवर सिंह आदि मौजूद थे।