Type Here to Get Search Results !

आग लगने से आधा दर्जन घर जल कर राख।

 आग लगने से आधा दर्जन घर जल कर राख।



योगापट्टी/पश्चिम चम्पारण:- नवलपुर थाना क्षेत्र के ढढवा पंचायत के वार्ड संख्या दस पीपरपाती गांव में रविवार की देर रात अचानक आग लगने से सात घर खर से बना जल कर राख में तब्दील हो गया । वैसे आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस हादसे में विरेन्द्र चौधरी मुस्मात मालती राजकुमार चौधरी अशोक चौधरी सिसील चौधरी आदि लोगों का घर जलकर राख हो गया है । व घर रखें नगद रुपये चावल गेहूं व अन्य खाद्य सामग्री कपड़ा बर्तन जेवर समेत लाखों की संपत्ति जल कर नष्ट हो गई है। ग्रामीणों के सहयोग से पंपसेट के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका आग की लपटें इतनी विकराल रूप धारण की हुई थी कि देखते ही देखते घरू में रखे सभी सामान सब कुछ जलकर नष्ट हो गया । इस हादसे के पीड़ितों परिवारों को सांत्वना देने पहुंचे स्थानीय थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव एएसआई कृष्ण कुमार ढढवा पंचायत के मुखिया भोला यादव सरपंच बेदान्ती यादव पहुंचे थे ।अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। अग्नि पीड़ितों की सूची बनाई जा रही है। इन पीड़ित परिवार को आपदा की तरफ से सरकारी राशि मुहैया कराई जाएगी।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.