Type Here to Get Search Results !

छात्रों ने किया गरीबों के बीच कंबल का वितरण।

 छात्रों ने किया गरीबों के बीच कंबल का वितरण।



योगापट्टी/पश्चिम चम्पारण:- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के हथिया पंचायत के सगरऊंआं व रमपुरवा गांव में सोमवार को बेतिया केआर हाई स्कूल के छात्रों ने दो सौ गरीब मजदूर असहाय बृध महिला व पुरुषों के बीच कंबल का वितरण किया । यह कंबल वितरण हथिया गांव निवासी पूर्व सैनिक मनोज प्रसाद की अध्यक्षता में की गई । इस भीषण ठंडी में गरीबों को ठंड से राहत मिली । कंबल मिलने के बाद गरीबों के चेहरे खिल उठे । इस कार्यक्रम में बेतिया केआर हाई स्कूल के छात्र केशव कुमार विशाल मणिकांत राजू प्रदीप पंकज राव बलजीत प्रनीत संजय मनोरंजन व पंकज दुबे इन सभी लोगों संयुक्त रुप से कंबल का वितरण किया । इस दौरान केशव कुमार विशाल व बलजीत ने कहा कि हम लोग बेतिया केआर हाई स्कूल में एक साथ पढ़ते थे । और 1995 में उस स्कूल से निकल कर बाहर पढ़ने चले गए । फिर हमलोग अपना एक ग्रुप बनाएं संकल्प 95 और अपने पॉकेट खर्च के पैसे को बचाकर इकट्ठा कर गरीब कन्याओं के शादी असहाय लोगों के बीच कंबल साड़ी व मेडिकल कैंप लगाकर मुफ्त इलाज कराने का कार्य वर्षों से करते आ रहे हैं । और आगे भी करते रहेंगे । मौके सचिंद्र कुमार जयसवाल वीरेंद्र मिश्रा तप्पू दुबे खजांची सिंह मुरारी बारी राजेश शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.