आरटीपीएस पर नही थम रहा प्रमाण पत्र बनाने वालों की भीड़
समस्तीपुर ) पटोरी संवाददाता उदय कुमार
राज्य मे नई सरकार का गठन तो हुआ पर राज्य के सरकारी कार्यालयों का कार्यशैली नही बदल पाया । जब नई सरकारे बनी तो लोगो ने इस सरकार से काफी नई उम्मीदें भी पाल लिया । पर बातें वहीं ढाक के तीन पात बनकर रह गई । ताजा मामला पटोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस कार्यालय का है, जहाँ विगत कई सप्ताहों से जरूरतमंद लोगो खासकर छात्र छात्रओं की लंबी लाइनें अहले सुबह से देर शाम तक लगी रहती है। बावजूद इन्हे अपने कार्यो मे सफलता नही मिलती