गायत्री को सेविका पद के लिए शांतिपूर्ण किया गया
संवाददाता बैरिया/पश्चिम चम्पारण:- स्थानीय प्रखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत केंद्र संख्या 65 पर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के चयन के लिए बुधवार को श्रीनगर पंचायत में आमसभा आयोजन किया गया जिसका अध्यक्षता वार्ड सदस्य मालती देवी ने की। इसमें वार्ड आठ मे सेविका पद के लिए छः आवेदिका और सहायिका के एक आवेदिका थी जिसमें सेविका पद के लिए गायत्री देवी और सहायिका के लिए अनीता देवी को पुलिस प्रशासन के सहयोग सर्व समिति से चयन किया गया।मौके पर चयनित अभ्यर्थी सहित सुपरवाइजर शीला कुमारी, मुखिया पति महातम मुखिया, उप प्रमुख उमेश यादव भी मौजूद थे। सुपरवाइजर शीला कुमारी ने सभी आवेदिका कागजात को निष्पक्ष जांच करते हुए सेविका और सहायिका पद के लिए नियमावली को आम सभा में पढ़कर सुनाया और सभी आवेदनों को जांच करने के बाद सर्व सहमति से सेविका पद के लिए गायत्री देवी और सहायिका पद के लिए अनीता देवी को प्रमाण पत्र निर्गत किया गया।।