Type Here to Get Search Results !

एकबार फिर अपराधियों के बढ़ते मनोवल से क्षेत्र में दहशत का माहौल।डकैती के मंशे से स्वर्ण व्यवसायी के घर धावा बोल अपराधियों ने किया दो-तीन राउंड फायरिंग " स्वर्ण व्यवसायी को पैर में लगी गोली *

*एकबार फिर अपराधियों के बढ़ते मनोवल से क्षेत्र में दहशत का माहौल*



*डकैती के मंशे से स्वर्ण व्यवसायी के घर धावा बोल अपराधियों ने किया दो-तीन राउंड फायरिंग " स्वर्ण व्यवसायी को पैर में लगी गोली*



घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी, एसएचओ, बसैठ कैंप की पुलिस व अन्य पदाधिकारी

वॉइस ऑफ इंडिया संवादाता मधुबनी

 बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बसैठ में अपराधियों द्वारा एक घंटा पहले डकैती का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अपराधियों द्वारा दो तीन राउंड फायरिंग भी की गयी है। जिसमें एक गोली स्वर्ण व्यवसायी हरि गोपाल शाह को पैर में लगी है। सूत्रों के अनुसार स्वर्ण व्यवसायी हरि गोपाल शाह बसैठ बजरंग बली मंदिर के पास सोना चांदी का दुकान करतें है। रविवार की रात करीब साढ़े दस ग्यारह बजे के करीब दो तीन की संख्या में हथियार लैस अपराधी डकैती के उदेश्य से उनके घर में घुस गए। हालांकि अपराधी अपने मंसुबो को पूर्ण करने में नाकाम रहें, मगर दो तीन राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दिया और भाग निकले। फायरिंग में एक गोली गृहस्वामी को पैर में लग गयी। जिसके कारण वह जख्मी हो गए है। इधर, सूचना पर डीएसपी अरुण कुमार सिंह, एसएचओ महेंद्र कुमार सिंह और बसैठ कैंप की पुलिस स्थल पर पहुंच जांच में जुट गयी है। स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है। बताते चले कि शबसैठ पुलिस कैंप के कुछ दूरी पर यह वारदात हुई है। डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सभी थाना को सूचित कर नाकेबंदी का निर्देश दिया गया है। फिलहाल जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.