महिला प्रवेशिका पर जबरदस्ती बहाली का बना रहा था दबाव बहाली की रद्द।
संवाददाता मखन कुमार।
बैरिया/पश्चिम चम्पारण:- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के तधवानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 7 मे आंगनवाड़ी बहाली को लेकर ग्रामीणो ने किया हंगामा। महिला प्रवेक्षिका ने बहाली किया रद। बताया जाता है कि मिना देबी पती परशुराम कुशवाहा एवम रेणु देवी पति अजय प्रसाद ने आगन बाडी बहाली के लिए आवेदन किये थे लेकिन आज ब्रहस्पतिवार के दिन जब महीला प्रवेक्षिका आँगनबाड़ी सेन्टर वार्ड नंबर 7 पर पहुंची तो ग्रामीणो ने हंगामा करना सुरु कर दी। वही महिला अधिकारी के द्वारा बताया गया कि रेणु देवी के पास महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का सर्टिफिकेट है, जो कि नियम विरुद्ध है। उस पर बहाली नहीं किया जा सकता है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया तो महिला पर्यवेक्षिका ने बहाली स्थगित कर वहां से चले गयी।।