काला कृषि कानून वापस करने को लेकर भाकपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पीएम मोदी का पुतला
संवाददाता बैरिया/पश्चिम चम्पारण, संवाद सूत्र:- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अंचल मंत्री ज्वाला कांत द्विवेदी के नेतृत्व में एक जुलूस निकालकर बैरिया बाजार होते हुए बैरिया प्रखंड मुख्यालय पर पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। जिसमें भाकपा कार्यकर्ताओं का मांग था कि केंद्र सरकार के द्वारा काला कृषि कानून को वापस लिया जाए । किसानों का धान सही मूल्य पर खरीदारी किया जाए, एवं गन्ना का मूल्य ₹500 प्रति क्विंटल किया जाए। इसके साथ ही दाखिल खारिज सहित प्रखंड एवं अंचल मुख्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार को दूर करने को लेकर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पीएम मोदी का पुतला दहन किया। जिसमें अंचल मंत्री ज्वाला कांत द्विवेदी, वीरेंद्र राव, हरिशंकर साह, नथुनी मुखिया, चंद्रिका साह, इदु अंसारी ,मोतीलाल चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।।