गढपुरा के रक्सी गांव के एक छात्र का शव सिंघिया से पानी भरे गड्ढे में से बरामद
साथ बहनों का एकलौता भाई था छात्र अर्जित
गढ़पुरा :थाना क्षेत्र के रक्सी गांव में घर का इकलौता चिराग़ की मौत होने के बाद शव गांव पहुंचते ही मातम पसर गया। अंकारी के अनुसार रॉक्सी निवासी पवन दास का इकलौता पुत्र अजीत कुमार समस्तीपुर जिला अंतर्गत नरहन सिंघिया स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में पढ़ता था जहां स्कूल के एक पानी भरे गड्ढे से शव मिलने की सुचना के बाद उसके घर में मातम पसर गया। बताया गया कि करीब 3 वर्ष से मृतक अर्जित सिंघिया स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में रहकर पढ़ाई करता था शनिवार की शाम तक वह विद्यालय में बच्चों के साथ खेलते धुपते दिखाई दिया रविवार की सुबह उसका शव स्कूल के बगल में एक पानी भरे गड्ढे में से स्कूल प्रशासन बरामद किया जिसकी सूचना उसके घर वालों को नहीं दी गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि उक्त विद्यालय का संचालन गांव के ही एक युवक के द्वारा किया जाता है जिसके घरवालों ने मृतक के परिजनों को अर्जित के गंभीर रूप से बिमारी का बहाना बनाकर उसके माता को नरहन ले गया। माता रुना देवी ग्रामीणों के साथ नरहन सिंघिया पहुंची तो पुत्र की खोजबीन करने लगी जिसके बाद उसके पुत्र की मौत की सुचना दी गई जहां एकलौता बेटा के शव देख चित्कार मार माता बेहोश हो गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों एवं संकुल प्राचार्य ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जहां से गांव शव आते ही परिवार में मातम छा गया। मृतक अर्जित सात बहनों में एकलौता भाई था जिसके शव से लिपट लिपट कर बहन रेखा कुमारी,चमचम कुमारी,शवनम कुमारी समेत आदि लोगो का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। घर के लोगों को विद्यालय प्रधान के द्वारा मृत्यु से संबंधित किसी प्रकार की बातों से संतुष्ट नहीं किया गया है जो लोगों को संसय पैदा करने वाली बात बन गई है।