प्रथम पुण्यतिथि पर याद किए गए परम पूज्यनीयां बी के गुलजार दादी
भगवानपुर (बेगूसराय) प्रथम पुण्य स्मृति दिवस के अवसर पर राजयोगिनी,परम तपस्विनी,परम श्रद्धेया महान देवभूति दादी ह्रदयमोहिनी जी उर्फ दादी गुलजार जी को जिज्ञासुओं व श्रद्धालुओं ने उन्हें सहृदय स्मरण किया। उक्त अवसर पर तेघड़ा बाजार के मुख्य मार्ग स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शाखा में शाखा संचालिका पूज्यनीया बी के आशा दीदी ने दादी गुलजार जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राजयोगिनी दादी गुलजार जी ईश्वरीय जीवन में अपने आपको समर्पित कर दिया तथा सबकुछ त्याग कर जीवन चरित्र तथा परमपिता परमात्मा के संदेशों को जन जन तक फैलाने का कार्य किया।बी के आशा दीदी ने उक्त अवसर पर शाखा में उपस्थित श्रद्धालुओं, जिज्ञासुओं तथा आगत अतिथियों को बताया कि परम पवित्र आत्मा दादी गुलजार जी को सर्वआत्माओं के पिता शिव बाबा शिव भगवान ने अपना रथ बनाया जिसे छोटी नन्दी के रूप में श्रद्धालु जानते हैं जिन्होंने छोटी अवस्था से ही अपने जीवन को ईश्वरीय सेवा एवं विश्व कल्याण में लगाई। उन्होंने सभी को सदा खुश रहो,खुशी बांटों तथा कुछ भी हो खुशी न जाने दो का संदेश दिया। उक्त अवसर पर उपस्थित तेघरा थाना प्रभारी संजय कुमार, अधिवक्ता पारसनाथ, महेन्द्र पोद्दार, रविकुमार, राजीव कुमार सहित अन्य जिज्ञासुओं व श्रद्धालुओं ने परम श्रद्धेया दादी गुलजार जी को श्रद्धांजलि अर्पित किए तथा दादी जी का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने आपको धन्य हुए तत्पश्चात् प्रसाद ग्रहण शांति का अनुभव किया।
पूजा की सभी सामग्री उपलब्ध है मो.9534457880 |