पकठौल शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर जलाभिषेक हेतू उमड़े श्रद्धालुओं महिलाओं का सैलाव
(बेगूसराय) तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र के पकठौल में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अवस्थित शिव मंदिरों में मंगलवार को भगवद प्रेमी श्रद्धालुओं ने बाबा शिव के आराधना में लीन देखे गए। वहीं प्रखंड क्षेत्र पकठौल, नोनपुर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु गंगा सहित अन्य जलाशयों में पवित्र स्नान कर बाबा शिव जी को बेलपत्र,भांग, धतूरा, पुष्प, अक्षत, अबीर-गुलाल अर्पित कर दूध व जल से भोलेनाथ को अभिषेक किया, खचाखच भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को महादेव के दर्शन करने में काफी मस्क़त करनी पड़ रही थी। मिट्टी से निर्मित विभिन्न प्रकार की मुर्ति में भी जान नजर आ रही थी। मुर्ति कलाकारों के लिए जीवकोपार्जन का अच्छा साधन हुआ करता था। व्यवसाय को करारा झटका लगा है बावजूद इसके आज है भले इसका आकार सीमित हो चला है।इधर शिव चर्चा से जुड़े श्रद्धालुओं ने भी विभिन्न गांवों में अवस्थित शिव मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना आरंभ कर दिया है। इसी अवसर पर कुमारी कन्याओं के द्वारा माथे पर कलश लेकर शोभायात्रा निकाली गई। प्रखंड क्षेत्र के पकठौल गांव स्थित शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से शिव भक्त महिला पुरुष पूजा अर्चना कर रहे हैं। दूसरी ओर अष्टजम की पूरी तैयारी के साथ 24 घंटे के लिए सीताराम सीताराम की रामधुनी चालू हुआ काफी भीड़ देखने को मिला।