Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS अपने हक़ की लड़ाई वार्ड व पंच संघ स्वयं लड़ेंगे--योगाचार्य गुड़ाकेश

 अपने हक़ की लड़ाई वार्ड व पंच संघ स्वयं लड़ेंगे--योगाचार्य गुड़ाकेश



बेगूसराय से विजय भारती की रिपोर्ट



  एमएलसी चुनाव 19 बेगूसराय सह खगड़िया स्थानीय निकाय चुनाव के लिए बेगूसराय डीएम न्यायालय में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद  वार्ड सदस्य पंच संघ, बिहार के संस्थापक सह प्रदेश मुख्य संरक्षक गुड़ाकेश कुमार ने कहा कि लगभग दस वर्षों से पंचायत जनप्रतिनिधियों के अधिकारों के लिए लगातार संघर्षरत हूँ। कुछ प्रत्याशी अपने हार के डर से पंचायत जनप्रतिनिधियों के बीच उपहारों की बौछार कर रहे हैं। बल्कि उन्हें ना चाहिए जातिवाद, ना चाहिए क्षेत्रवाद, ना चाहिए पार्टीवाद, ना चाहिए अवसरवाद और ना चाहिए उपहारों की बौछार। उन्हें सिर्फ और सिर्फ चाहिए अधिकार। हमारी लड़ाई किसी से नहीं है। अधिकारों को लेकर सरकार से लडाई है। हमारी संघ शिक्षक संघ से सीख लेते हुए हर हाल में अपना अधिकार लेकर रहेगी। उसी अधिकार के खातिर संघ ने अपना एमएलसी चुनने का निर्णय लिया है। बिहार में पंद्रह सीटों पर संघ अपना उम्मीदवारी दे रही है। इसका सीधा जिम्मेवारी सरकार की है। मौके पर संघ के के प्रदेश संयोजक ध्रुव कुमार, तेघङा अध्यक्ष अनुभव कुमार, चेरियाबरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष भोला प्रसाद चौधरी, सचिव मधुमाला कुमारी, बछबाड़ा प्रखंड अध्यक्ष शिलवंत कुमार, जिला प्रभारी मनीष कुमार विद्यार्थी, वीरपुर प्रखंड अध्यक्ष रतन शर्मा, संरक्षक बब्लू चंद्रवंशी, रवि कुमार, गौतम कुमार, नीलू देवी, जितेन्द्र कुमार साह, जयजयराम साह, कन्हैया कुमार संरक्षक तेघङा, बंटी कुमार, सुधीर निशाद, धीरज शर्मा, सूर्यदेव यादव, गंगाराम पोद्दार, बंटी कुमार, रीना देवी, कृष्ण कन्हैया,मनीष कुमार, चुना देवी, छौड़ाही प्रखंड संरक्षक प्रदीप ठाकुर, प्रखंड कोषाध्यक्ष रामशंकर साहू, महेश, नरेश साह,अर्जुन साह, बखरी के देवेन्द्र पासवान, अलौली प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार, मो साजुद्दीन  बेगूसराय सदर के प्रखंड अध्यक्ष बब्लू पासवान, सचिव सचिन कुमार, संरक्षक राजीव कुमार, बिहारी कुमार, इर्शाद आलम, साहेबपुरकमाल के संयोजक मो वाहिद हुसैन,मो ताज, चन्दन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार,जुली कुमारी समेत सैकड़ों वार्ड सदस्य ने अपने नेता के लिए जोड़दार नारा लगाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.