Type Here to Get Search Results !

प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की पुर्नगठन एव प्रथम बैठक सम्पन। BREAKING NEWS

 प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की पुर्नगठन एव प्रथम बैठक सम्पन



 सरकार के निर्देश। एवं समाजकल्याण विभाग,सेव द चिल्ड्रेन एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में संचालित के तहत पंचायत समिति भवन भगवानपुर में प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का पुनर्गठन एव प्रथम बैठक  सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति प्रमुख श्री इंद्रजीत कुमार एवं सह अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार  ने किया ।


कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रतिभागियों के स्वागत के पश्चात अध्यक्ष की अनुमति से उपस्थित सेव द चिल्ड्रेन के जिला 

समन्वयक शिव शंकर पाठक ने बाल संरक्षण समिति के गठन के उद्देश्य, प्रखंड से वार्ड स्तर तक गठित किये जानेवाले समिति की  संरचना एव कार्य दायित्व पर भी प्रकाश डाले। अपने संबोधन में प्रखंड प्रमुख  ने सभी मुखिया गण से अपील करते हुए की बाल संरक्षण के लिए हम सब को आपसी समन्वय के साथ प्रयास करना होगा इसमें सभी जन प्रतिनिधि को अहम भूमिका निभानी होगी सबके संयुक्त प्रयास से भगवानपुर प्रखंड को विभिन सूचकों पर विशेष तौर पर बाल सुरक्षा के सूचक पर आदर्श प्रखंड बनाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना बहुत आवश्यक है।


 जिला बाल संरक्षण इकाई के संदीप कुमार एवं रणवीर कुमार ने परवरिश योजना एव स्पॉन्सर शीप योजना के बारे जानकारी दिए।

 बैठक  में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी

 ने सभी जनप्रतिनिधियों को आस्वस्थ किये की आप सभी का पूर्ण सहयोग मिलेगा तो हमलोग प्रखंड को आदर्श प्रखंड जरूर बना पाएंगे।

बैठक  में दोनों  जिला पार्षद भगवानपुर, , प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड पंचायती  राज पदाधिकारी ने अपने संबोधन के दौरान हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।  सभी ग्राम पंचायत के मुखिया जी, सभी पंचायत समिति सदस्यों ने भी अपने अपने सुझाव और विचार रखे। यथाशीघ्र सभी ग्रांम पंचायतों एव वार्डो में बाल संरक्षण समिति का गठन ही इसपर भी सहमति बनी और इस आशय का पत्र भी प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर से निर्गत किया गया।  बैठक में   ,सेव द चिल्ड्रेन के प्रखंड समन्वयक धर्मेंद्र कुमार  ने  पंचायत एव वार्ड स्तरीय समिति की संरचना एव कार्य दायित्व पर प्रकाश डालते हुए सभी मुखिया गन को प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर से निर्गत पत्र की प्रति उपलब्ध कराया  ।बैठक के दौरान सी सी एच टी के सहयोगी संस्थान के प्रतिनिधि प्रिय रंजन ने सक्रिय भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.