वाहन जाँच के दौरान कार से तीन करोड़ रुपए बरामद, लखनऊ से सिल्लीगुड़ी लेकर जाया जा रहा था रुपये
गोपालगंज। उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान ईको स्पोर्ट्स कार से 3 करोड़ रुपये नकद बरामद किया है। वही इस मामले में उत्पाद विभाग ने दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह कारवाई उत्पादन विभाग की टीम ने कुचायकोट के बलथरी चेकपोस्ट पर की है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब की टोह में हमारी टीम नियमित रूप से वाहन जांच कर रही थी। यूपी से आने वाली सभी वाहनों की तलाशी लिया जा रहा था। उसी दौरान शक के आधार पर जब यूपी नम्बर की ईको स्पोर्ट्स कार की तालाशी ली गई तब कार के डिक्की में बनाए गए खुफिया तहखाने से 3 करोड़ रुपये नकद बरामद किया गया। इस मामले में उत्पाद विभाग ने दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गये सभी आरोपी राजस्थान के बीकानेर निवासी राकेश और मुकेश बताये जाते है। उन्होंने बताया कि बरामद रुपया के संबंध में आयकर विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचित किया है। वहीं पूछताछ के दौरान राकेश ने बताया कि यह रुपये लखनऊ के गल्ला व्यवसायी का है। जिसे वे यूपी के लखनऊ से लेकर पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी लेकर जा रहे थे।