धारा 107 के 54 लोगों को दी गयी जमानत
नावकोठी (बेगूसराय)
थाना क्षेत्र अन्तर्गत सभी नौ पंचायतों में होली के पर्व को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाने के लिए 151 लोगों पर 107 धारा लगाया गया है। बुधवार को थाना परिसर में शिविर के माध्यम से 54 लोगों को जमानत दिया गया है।थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि थाना परिसर में शिविर लगाकर 54 व्यक्तियों को जमानत दी गयी है।शेष बचे व्यक्तियों से भी जमानत करा लेने की बात कही गई है। शिविर में थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार,एस आई अनिल कुमार मिश्रा,बखरी अनुमंडल सहायक नीतीश कुमार, मनीष कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।