यूरिया को लेकर किसानों की जुटी भारी भीड़,
आक्रोशित किसानों ने जमकर किया हंगामा।
अशोक कुमार ठाकुर ,तेघरा( बेगूसराय)
यूरिया की किल्लत से किसानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। तेघरा बाजार अनुमंडलीय मुख्यालय के एनएच 28 के समीप कृषि परामर्श केंद्र रिटेलर खाद विक्रेता के दुकानों के सामने सैकड़ों की संख्या में आसपास के गांव के किसानों का हुजूम लग गया। ज्ञात हो कि 15 दिनों से तेघरा प्रखंड के बाजार के दुकानों में यूरिया नहीं मिलने से किसानों का खेती लग भग चौपट होने की कगार पर है। 15 दिन से किसान पटवन का कार्य कर चुके हैं लेकिन उन्हें यूरिया उपलब्ध नहीं होने से उनके खेतों से नमी गायब हो गया है। सोमवार के दोपहर जैसे ही किसानों को दुकान में यूरिया की आपूर्ति का पता चला प्रखंड क्षेत्र के आसपास के गांवों से लगभग 600 से 800 की संख्या में किसानों के हुजूम से एनएच प्रखंड मुख्यालय रोड भर गया। खाद के गोदाम पर किसानों का भारी हुजूम देखा गया। मामला किसान के सामने आया की यूरिया से भरा ट्रक बरौनी बिजली ऑफिस के सामने उसका गुल्ला टूट गया। खाद दुकान व गोदाम पर किसानों का बायोमेट्रिक मशीन से पर्चा काटने की प्रक्रिया भारी भीड़ के बीच में शुरू की। वहां से किसानों को पर्चा देकर खाद्य वितरण का काम खराब हुए ट्रक पर से ही शुरू किया गया। फिर भी भारी संख्या में जुटे किसान खाद गोदाम के सामने धक्का-मुक्की एवं नारेबाजी करते रहे। गोदाम पर तेघरा थाना की टीम भी पहुंची लेकिन किसानों की भारी भीड़ और हो हंगामा शांत करने में भारी मशक्कत उठानी पड़ी। एक ही दुकान पर भीड़ होने का मुख्य वजह तेघरा के अन्य खाद दुकानों पर खादों का उपलब्ध नहीं होने की वजह देखी गई। किसानों को एक 11 फरवरी से ही रिटेलर दुकानों पर खाद आपूर्ति की आस लगी हुई थी। ऐसी स्थिति में सैकड़ों किसान देर रात को निराश होकर घर को लौटने पर मजबूर हुए ।