दिहाड़ी मजदूर का काम करने के दौरान मध्यप्रदेश में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
भगवानपुर ( बेगूसराय) परिवार के लिए दाल रोटी का जोगार करने मध्यप्रदेश गये भगवानपुर थाना क्षेत्र के जोकिया गांव का दिहाड़ी मजदूर का काम करने के दौरान सोमवार को हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई
। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जोकिया तेलन टोला निवासी स्व चौबेलाल तांती के 48 वर्षीय पुत्र योगी तांती एक माह पूर्व अपने परिवार के सदस्यों के लिए दाल रोटी का जोगार करने मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित बोरापुर मार्केट गए, जहां सोमवार को बिल्डिंग निर्माण कार्य के दौरान बिल्डिंग आउटर लिफ्ट से गिर गये और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की खबर जैसे ही जोकिया गांव स्थित उसके परिजन को मिला घर में कोहराम मच गया वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पत्नी रजिया देवी छाती पीट पीट कर रो रही थी, गांव के लोग उन्हें ढांढस बंधा रहे थे, लेकिन वह बेतहाशा रो रही थी। मृतक योगी तांती के दो पुत्र 17वर्षीय सूरज और 15 वर्षीय सरोज है। घर की माली हालत गंभीर देख निवालिक किशोर सूरज भी मजदूरी करने बेंगलोर चला गया।छोटा पुत्र सरोज गांव में रहकर पढ़ाई करता है। पिता की मौत के बाद अब घर का भार अब दोनों किशोर पुत्र पर आ गया है। स्थानीय मुखिया रजनीश कुमार सिंह सहित शोक में डूबे गांव के दर्जनों लोग मृतक के घर जाकर आत्मीय संवेदना व्यक्त की। ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक शव नहीं आया है परिजन और ग्रामीण शव की प्रतीक्षा में है। मृतक बहुत ही निर्धन था, और सज्जन स्वभाव का व्यक्ति था।