Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS ग़लत मोटेशन से परेशान पंकज दी भूख हड़ताल करने की धमकी

 ग़लत मोटेशन से परेशान पंकज दी भूख हड़ताल करने की धमकी


भगवानपुर (बेगूसराय) अंचल कार्यालय भगवानपुर में इनदिनो गलत दाखिल खारिज कर जमीन क्रेता को मानसिक तथा आर्थिक रूप से परेशान करने का शिकायत प्रकाश में आया है जिसमें क्रेता को विक्रेता बना कर दाखिल खारिज कर दिया गया है उक्त बाबत प्रखंड क्षेत्र के संजात गांव निवासी सह पूर्व उपमुखिया पंकज कुमार साह पिता अशोक साह ने प्रमुख तथा अंचलाधिकारी के नाम एक आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह 6 अगस्त 21 को कृष्ण कुमार झा पिता स्वर्गीय रामबचन झा से 4 कट्टा जमीन केवाला लिया जिसका मोटेशन हेतू ओन लाइन आवेदन किया, जिसमें केवाला का स्केन कर दस्तावेज लगाया गया बाद में सी आई हरेराम कुमार को फोटो कापी दिया, उसके 5 महीने बाद   बिना जांच पड़ताल के ही गलत तरीके से मोटेशन कर डिस्पोजल आफ कर दिया गया, बावजूद मोटेशन रशीद नहीं कटने के कारण वे अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते मानसिक तथा आर्थिक रूप से परेशान हो गए। बकौल पंकज कुमार साह अंचल कार्यालय में कोई कर्मी या पदाधिकारी नहीं मिलते हैं उन्होंने कहा कि अंचलाधिकारी भी अपने कक्ष में नहीं बैठते हैं, महीनों बाद अंचलाधिकारी एक दिन आर टी एस काउंटर पर नजर आई मैंने जब उनको अपना दूखरा सुनाया तो उल्टा हमीं को डांट फटकार कर आवेदन ग़लत तरीके से देने की बात कहा तब मैंने उन्हें कहा कि आवेदन ग़लत था तो उसे खारिज कर दिया जाता न कि गलत तरीके से मोटेशन कर दिया जाता। पंकज कुमार साह ने कहा कि मैं मानसिक रूप से पुरी तरह परेशान हूं अगर मेरा केवाला संख्या 841 को एक सप्ताह के भीतर ठीक नहीं किया गया तो 18 फरवरी से हम अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार पर भूख हड़ताल करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी अंचलाधिकारी भगवानपुर की होगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.