एसडीएम बखरी ने किया रजाकपुर पैक्स की जांच
नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत रजाकपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक पर रंजीत कुमार के द्वारा एसडीएम बखरी, वीडियो और वीसीओ को ज्ञापन दिया था।इसी आलोक में एसडीएम बखरी अशोक कुमार गुप्ता के द्वारा रजाकपुर पैक्स में बुधवार को खरीफ विपणन मौसम 2021- 22 में धान अधिप्राप्ति के लिए जांच पड़ताल किया । जांच पड़ताल के दौरान पैक्स के द्वारा खरीदे गए धान के क्रय पंजी, स्टॉक पंजी, एस एफ सी को उपलब्ध कराए गए धान की विस्तृत जांच की। सीएम आर के संबंध में भी पैक्स अध्यक्ष शंकर राय एवं प्रबंधक अरविंद कुमार से पूछताछ किया गया।इस दौरान बताया गया कि आपके पास लक्ष्य 427 क्विंटल धान खरीद करने का है।उन्होंने बताया कि लक्ष्य से ज्याद की खरीद न करें। शेष किसानों के पास बचे हुए धान खरीद के लिए वरीय पदाधिकारी से बात किया जाएगा।इस दौरान किसान और पैक्स अध्यक्ष के द्वारा कम से कम तीन लांट (1281) क्विंटल धान खरीद करने की मांग की गई है। ताकि निबंधन कर चुके सभी बचे किसानों को सरकार के द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिलाया जा सके। बताते चलें कि रजाकपुर के रंजीत कुमार के द्वारा पैक्स पर आरोप लगाया गया था कि वे 29 क्विंटल धान बेचे थे।लेकिन जांच पड़ताल के बाद 25 क्विंटल धान बेचने का सबूत मिला।जिसकी राशि वे प्राप्त कर लिए।धान और राशि प्राप्ति का हस्ताक्षर कर दिया गया है।पैक्स पर लगाया गया आरोप निराधार साबित हुआ।इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नावकोठी निरंजन कुमार,बीसीओ ओंकार कुमार और ग्रामीण मौजूद थे।