Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

 बिहार  पुलिस सप्ताह के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित



भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेयाय गांव स्थित ज्ञान कमल गुरुकुल के प्रांगण में रविवार को पुलिस सप्ताह के अवसर पर  चित्रकला, निबंध, संगीत, लघुनाटक, वाद विवाद एवं भाषण का प्रतियोगिता तेयाय  ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपरांत इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी छात्र छात्राओं के बीच पुरुस्कार वितरित किया गया। इस अवसर पर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने कहा कि तेयाय ओपी थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस सप्ताह पर कार्यक्रम जो किया गया वह काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में  बेहिचक बच्चों ने  जो प्रस्तुति दिखाया वह काबिले तारीफ है। उन्होंने आयोजनकर्ता सहित ज्ञानकमल गुरुकुल के व्यवस्थापक को भी बधाई दी. वहीं तेघड़ा इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि आज की प्रस्तुति मन मोहक थी, जो काफी प्रशंसा के पात्र हैं। वहीं तेयाय ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने कहा कि इस कार्यक्रम आयोजन में ज्ञान कमल गुरुकुल के व्यवस्थापक नीतीश कुमार सहित ग्रामीणों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान चित्रकला में ज्ञान कमल गुरुकुल  तेयाय वर्ग पांच के आयुष कुमार प्रथम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू तकिया वर्ग पांच के आयशा सुल्ताना द्वितीय एवं ज्ञानकमल गुरुकुल तेयाय वर्ग तीन के आराध्या गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं निबंध प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू तकिया वर्ग पांच के फरजाना प्रवीण प्रथम, ज्ञानकमल गुरुकुल तेयाय वर्ग तीन के प्रिंस कुमर द्वितीय एवं उ म विद्यालय उर्दू तकिया वर्ग पांच के शाहीन प्रवीण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में म विद्यालय दादपुर के ऋतुराज प्रथम, उ म विद्यालय उर्दू तकिया के सफीना खातून द्वितीय एवं ज्ञानकमल गुरुकुल के मीनू कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वाद विवाद प्रतियोगिता में ज्ञानकमल गुरुकुल तेयाय के प्रिंस प्रथम व आराध्य गौतम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं संगीत प्रतियोगिता में उ म विद्यालय छतरिटोल के रुपाली प्रथम, उ म विद्यालय उर्दू तकिया के सानिया प्रवीण द्वितीय व ज्ञानकमल गुरुकुल तेयाय के सुहानी व ब्यूटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं लघु नाट्य प्रतियोगिता में ज्ञानकमल गुरुकुल के ऋषभ, रितेश, अभय, दुर्गेश, ऋषिकेश विश्वजीत, मुरारी ने प्रथम, उ म विद्यालय उर्दू तकिया के शबा प्रवीण, सलमा खातून की टीम ने द्वितीय एवं ज्ञानकमल गुरुकुल तेयाय के सुहाना, साक्षी, संजना, दृष्टि एवं अक्षत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय छत्रिटोल के रुपाली ने नशा मुक्ति पर गाना गा कर लोगों का मन मोह लिया। लोगों ने रुपाली की काफी सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीपीओ ओमप्रकाश व मंच संचालन पूर्व प्रधानाध्यापक डॉ0 सच्चिदानंद पाठक ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.