प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे शिल्पकार
नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत माता सरस्वती की मूर्ति को कलाकारों के द्वारा दिन - रात मेहनत कर बनाया जा रहा है। 05 फरवरी शनिवार को वसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा। इसकी तैयारी प्रखण्ड के विभिन्न स्थानों सहित शैक्षणिक संस्थानों में की जा रही है।
बाजार में विभिन्न जगहों पर मां सरस्वती की प्रतिमा बनाने का कार्य किया जा रहा है। अब प्रतिमा बनाने वाले कलाकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। वहीं विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं के बन्द रहने के कारण मूर्ति कम बिकने के आसार हैं। इस कड़ाके की ठंड में भी कलाकार दिन-रात मेहनत कर मूर्ति को अंतिम रूप दे रहे हैं। मूर्ति बनाने वाले कलाकार कैलाश मालाकार ने बताया कि नावकोठी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत बेगमपुर गांव में मूर्ति बनाता हूँ।उन्होंने कहा कि माता सरस्वती की मूर्ति के अलावे सभी तरह की मुर्तियाँ बनाता हूँ। वहीं नावकोठी सदर के श्याम पंडित ने बताया कि वे ब्लॉक के बगल में किराए पर जमीन लेकर मूर्ति बना रहे हैं।वहीं छतौना के कलाकार राहुल साह ने बताया की उन्हें मिट्टी के अलावा सभी सामान खरीदने पड़ते हैं। हमलोग करीब ढ़ाई महीने से मूर्ति बनाने का कार्य कर रहे हैं। मूर्तिकार कैलाश मालाकार ने बताया की बड़ी मूर्ति बनाने में करीब तीन दिन व छोटी मूर्ति करीब एक दिन में बनाई जाती है। उन्होंने बताया कि प्रतिमाएं आठ सौ से चार हजार रुपए तक की उपलब्ध हैं। मूर्तिकार ने बताया कि मेहनत और लागत के अनुसार दाम नहीं मिल पाता है।सरकार के द्वारा भी हमलोगों को कोई सहायता आज तक नहीं मिला है।कोरोना के कारण भी मूर्ति की ब्रिक्री में कमी आई है। अब सिर्फ प्रतिमाओं को सजाने व आकर्षक रूप देने का कार्य किया जा रहा है। शिल्पकार भुखमरी के कगार पर आ गए हैं।