Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS अपह्रत दलित युवक की हत्या करने की आशंका


अपह्रत दलित युवक की हत्या करने की आशंका ।



बेगूसराय:- मुफसिल थाना अंतर्गत पसपुरा गांव के 23 वर्षीय दलित युवक सुशील पासवान पिता बोकन पासवान का दिनांक 19/2/22के संध्या 7 बजे  दबंगों ने अपने गुर्गों द्वारा अपहरण करब कर हत्या करबाने को लेकर गांव के दो पक्षों में तनावपूर्ण  बाताबरण को शांत करने में पुलिस को काफी मकश्त उठानी पड़ी और माहौल को सामान्य बनायी गयी ।घटना की जानकारी होने पर -अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद बेगूसराय के अध्यक्ष सह जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण (अनु0 जा0/ज0 जा0) समिति बेगूसराय के सदस्य  श्री उपेन्द्र कुमार पासवान द्वारा घटना स्थल का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मिल कर घटना की जानकारी प्राप्त कर दोनों पक्षों से मिल कर गांव में  शांति और अमन-चैन बहाल करने की अपील की गई।श्री पासवान को मृतक के परिजनों ने बताया कि सन, 2017 ई0 में पसपुरा गांव के ही मुकेश सिंह पिता बैजू सिंह बुरी नियत से मृतक के चाची के घर में घुसा था जिसको मृतक ने देख लिया और  मुकेश सिंह को मार-पीट किया था ,उसी दिन से  मुकेश सिंह हमेशा मृतक की हत्या करने की धमकी दिया करता था,परिजनों ने बताया सुशील पासवान सीधा -साधा इंसान लड़का था और रतनपुर निवासी मंतोष कुमार सिंह की गाड़ी चलाता था।परिजनों  कहा इधर कई दिनों से मुकेश सिंह अपने गुर्गो राहुल सिंह पिता अनिल सिंह और विजय सिंह पिता जगदेव सिंह के साथ  मृतक  के घर पास बांस के बीटा में आग  जला कर बैठका बना लिया था ।मुकेश सिंह  अपने दोनों गुर्गो  के द्वारा दिनांक 19/2/22के संध्या 7 बजे  मृतक सुशील पासवान  का अपहरण कर दो दिनों तक कहीं अन्यंत्र छिपा कर रखा  और 21/2/22 की रात्रि में हत्या कर बलेरो गाड़ी से सुशील पासवान की लाश को लेकर गड्ढे में डाल दिया । परिजनों ने बताया मृतक की मृत्यु गड्ढे में डूबने से होती तो चार दिनों में लाश फूल कर अलग जाती लेकिन ऐसा नहीं ,लाश को 21/2/22के रात्रि में कहीं दूसरे जगह हत्या करने के बाद गड्ढे में फेंक दी गई ।श्री पासवान ने लोगों से आग्रह किया कि गांव में शान्ति बनाये रखें, कानून का सहयोग करें ,और पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की घटना का पता चल पायेगी ,उन्होंने जिला प्रशासन से मृतक के दो मासूम बच्चों और आश्रितों को उचित मुआवजा राशि प्रदान करने की अपील की है साथ ही घटना पर नजर रखने की विनम्र आग्रह किया है ताकि कोई न्याय का गल्ला नहीं घोट सकें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.