Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS उत्तर प्रदेश में अखिलेश जी द्वारा भारी मतों से और अधिकाधिक सीटों पर विधायकों को जीता पाने की संभावना

 उत्तर प्रदेश में अखिलेश जी द्वारा  भारी मतों से और अधिकाधिक सीटों पर विधायकों को जीता पाने  की संभावना         



 बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष, माननीय तरूण निश्चल प्रज्ञान ने चार दिवसीय उत्तर प्रदेश  के दौरे से लौटने के बाद बताया है कि पूरे उत्तर प्रदेश में सत्ता विरोधी  लहर दौड़ रही है जिसका मिजाज है कि किसी तरह देश और राज्य में मंहगाई, बेरोजगारी, नारी की सुरक्षा, अराजक स्थिति इत्यादि से आम जनता जो त्रस्त  है और  पीड़ित है , उससे मुक्ति के लिए , बदलाव करने के पक्ष में है , ताकि  वहां के आम लोग समस्या से मुक्ति पा सके । इसके लिए मतदाता दो खेमों में बंट कर मतदान करने  के लिए अमादा है , जिसमें यह ट्रेंड देखा जा रहा है कि मत का दुरूपयोग नहीं हो और जो भी वोट डाला जाये, वह परिणाम परक हो । उन्होनें आगे बताया कि  अनुमानतः सवर्ण वर्ग के  80 प्रतिशत मतदाता  तथा वैश्य समाज के ज्यादातर लोग भाजपा की तरफ  रूख कर पलायन कर चुके हैं, जबकि अन्य तबके के लोग परिवर्तन की आस में सत्ता विरोध में वोट करने की रूचि रख रहें है । इससे लगता है कि ज्यादातर लोग  सपा के पक्ष में अखिलेश जी को मूख्यमंत्री बनाने की अभिरूचि रखने में दिखाई पड़ रहे हैं।   पूरी संभावना है कि वहां भारी मतों से जीत दर्ज कराते हुए तथा बड़ी संख्या में विधायको को जीता पाने मे अखिलेश जी कामयाव हो सकते हैं । फिर भी 10 मार्च का  परिणाम के लिए रूख करना होगा ।

                भवदीय 

       तरूण निश्चल " प्रज्ञान "

     जे पी सेनानी समाज सेवी,

प्रदेश उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल,

  बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ,बिहार प्रदेश।

    साहित्यकार एवं लोक कवि

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.