एमएलसी के भावी उम्मीदवार ने किया जनप्रतिनिधियों का सम्मान
नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र में महागठबंधन के विभिन्न घटक दलों के द्वारा रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अंग वस्त्र एवं डायरी देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान राजद के वरिष्ठ नेता सह एम एल सी के भावी उम्मीदवार मनोहर यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव के माध्यम से जनप्रतिनिधि का चयन करना होता है। आप ऐसे सेवक का चयन करें जो आपके हक हकूक की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ सके। इस दौरान चेरियाबरियारपुर के विधायक राजवंशी महतो ने कहा कि बिहार की राजनीति में आने वाला समय महागठबंधन का होगा।
आप हमें हर मोर्चे पर समर्थन दें।हम आपके अधिकार की लड़ाई लड़ने का कार्य करेंगे। आपके सम्मान, बेतन भत्ता में बढ़ोतरी और आपके आवाज को विधानसभा तक निष्पक्ष पहुँचाने का प्रयास करूंगा। तक होगीयह सम्मान समारोह इस्फा, हसनपुर बागर, नावकोठी, छतौना, महेश्वारा, पहसारा सहित विभिन्न पंचायतों में आयोजित किया गया। मौके पर राजद के जिला अध्यक्ष मोहित यादव, बलिया के विधायक शतानंद शंबूद उर्फ ललन यादव, भूतपूर्व विधायक उपेंद्र पासवान, जिप किरण देवी, मुखिया राष्ट्रपति कुमार, विजय पासवान, दिनेश यादव, अजय सहनी, निभा देवी, प्रखंड राजद अध्यक्ष जनार्दन यादव, सुरेश यादव, मुक्ति नारायण सिंह,संदीप झा उर्फ बाबा,भोला सिंह,प्रभाकर कुमार सहित विभिन्न दलों के नेतृत्वकर्ता,पंसस तथा वार्ड सदस्य उपस्थित थे।