Type Here to Get Search Results !

एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला आयोजित BREAKING NEWS

 एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला आयोजित


भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण का क्रियान्वयन हेतु प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला आयोजित किए गए। कार्यशाला में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को जिला से आये जिला सलाहकार ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन अधिकारी शशिकांत सिंह ने लोहिया स्वच्छ बिहार फेज टू के अंतर्गत जानकारी दी। उक्त कार्यशाला में उपस्थित प्रखंड समन्वयक चरणजीत कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को बताया ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन के अनिवार्यता एवं इसके समाधान के बारे में स्वच्छता स्थापित करने के लिए सुखा एवं गिले कचरे का अलग अलग संग्रह एवं इसके सुरक्षित निपटान के बारे में जानकारी दी वहीं तरल अवशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत जल जमाव से मुक्त वातावरण बनाने के लिए सोखता गड्ढा व्यक्तिगत रूप से तथा सामुदायिक स्तर पर सोखता निर्माण के संबंध में बताया, वहीं उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन कार्यक्रम के द्वारा स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन भी होगा। इसके लिए प्रत्येक वार्ड में एक स्वच्छता कर्मी नियुक्त किया जायेगा वहीं इसतरह के प्रबंधन से वातावरण भी साफ़ सुथरा दीखेगा एवं कचरे का उचित प्रबंधन कर इससे भी आय अर्जित किया जा सकेगा। उक्त अवसर पर उपरोक्त पदाधिकारी के अलावा प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी नितिश कुमार सहित बनवारीपुर, रसलपुर तथा दामोदरपुर पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.