Type Here to Get Search Results !

पूर्व पंचायत सचिव द्वारा चार्ज नहीं दिये जाने से सरकार के महत्वाकांक्षी योजना पड़ा ठप । खबरों के लिए संपर्क करें, 9534457880

पूर्व पंचायत सचिव द्वारा चार्ज नहीं दिये जाने से सरकार के महत्वाकांक्षी योजना पड़ा ठप


भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र स्थित रसलपुर पंचायत के पूर्व पंचायत सचिव द्वारा वर्तमान पंचायत सचिव को चार्ज नहीं दिये जाने से सरकार के महत्वाकांक्षी योजना ठप पड़ा हुआ है, वर्तमान पंचायत सचिव आते हैं और बिना कोई कार्य वापस लौट जाते हैं उक्त बाबत उक्त पंचायत के मुखिया मुन्ना सहनी ने लिखित आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार,पंचायती राज पदाधिकारी भगवानपुर, अनुमंडलाधिकारी तेघरा तथा जिला पंचायतीराज पदाधिकारी बेगूसराय तथा जिलाधिकारी बेगूसराय को दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि 28 दिसंबर 21 को  शपथग्रहण के दौरान पंचायत सचिव रामसरोवर शर्मा थे तथा वर्तमान में इन्द्रनाथ भगत पंचायत सचिव हैं लेकिन अभी तक पूर्व पंचायत सचिव से चार्ज नहीं मिला है।  रामसरोवर शर्मा का कहना है कि मेरे पूर्व के सचिव भी चार्ज नहीं दिया है वहीं लेखा पाल द्वारा भी हिसाब नहीं दिये जाने की बात कही है । मुखिया मुन्ना सहनी ने कहा इस स्थिति में मैं जहां मानसिक रूप से परेशान हूं वहीं सरकार के महत्वाकांक्षी योजना सहित पंचायत के अन्य सभी विकास कार्य अवरूद्ध है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.