Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रोय कुष्ठ उन्मूलन पखवाड़ा

 महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रोय कुष्ठ उन्मूलन पखवाड़ा 

 प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने चिकित्सक



 सहित चिकित्सा कर्मी को दिलाया संकल्प



रिपोर्ट - नवीन कुमार मिश्रा

नावकोठी (बेगूसराय) महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर रविवार 31 जनवरी से 13 फरवरी तक राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम मनाया जाएगा।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी निरंजन कुमार ने महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि पर राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत पीएचसी नावकोठी में चिकित्सक और चिकित्सा चिकित्सा कर्मियों को "मैं कुष्ठ रोग के प्रारंभिक लक्षण वाले व्यक्ति को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाने के लिए प्रेरित करूंगा। कोई भी व्यक्ति  जिनका इलाज एमडीटी से हो चुका है तो मैं उनके साथ बैठने, खाने, घूमने- फिरने पर किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करूंगा। निशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने में उनकी भरपूर मदद करूंगा। सरकार द्वारा उनको मिलने वाली विकलांगता प्रमाण पत्र तथा पेंशन राशि दिलवाने में भी उनकी पूरी मदद करूंगा।  कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्ति के साथ सामाजिक भेदभाव के रोकथाम के लिए सदा प्रयत्नशील रहूंगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कुष्ठ मुक्त भारत के सपनों को पूरा करने हेतु सदा प्रयत्नशील रहूंगा।" इसकी शपथ दिलायी।इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष गांधी ने बताया कि कुष्ठ रोग से विकलांग हो चुके रोगियों को जीवन यापन हेतु सरकार प्रखण्डों में 1500 रू० प्रतिमाह पेंशन देती है।आनंद त्रिपाठी पीएमउब्लू लेप्रोसी डीईपीटी ने कहा कि आप सभी के सहयोग से समाज से कुष्ठ रोग खत्म किया जा सकता है और भी अन्य जानकारी के लिए पीएचसी नावकोठी और जिला कुष्ठ नियंत्रण कार्यालय बेगूससराय सदर अस्पताल में सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।इस अवसर पर एलटी सुधीर पाठक, एलटी अमृत कुमार, बीएमसी गोपाल शर्मा,जीएनएम रविशंकर कुमार,बीसीएम सुशील कुमार, पंकज कुमार, शुभम पाठक,कृष्णा कुमारी एएनएम,संगीता कुमारी आशा सुपरवाइजर सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.