Type Here to Get Search Results !

महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार BREAKING NEWS पकठौल वाडँ 1 से उपेन्द्र चौधरी को दुकान सें 8 लीटर महुआ दारू के साथ किया गया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की डीम प्रोजेक्ट, शराबबंदी की खुलेआम उड़ रहें है धज्जियां


बिहार के मुखिया श्री नीतीश कुमार के सख्ती के बावजूद भी ग्रामीण पुलिस की मिलीभगत से फल-फूल रहा है क्षेत्र में जहरीली महुआ शराब के कारोबार

रिपोर्ट :- राकेश यादव 


शराबबंदी को सही से लागू करना जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय थाना कि जवाब देही होते है।



जब थाने के थानेदार ही कुंभकरण नींद में रहेंगे सोए साथ ही शराब माफियाओं को सहयोग करेंगे तो आखिर कौन करेगा शराब माफियाओं पर कार्रवाई



यहा के ऐसे स्थानीय थाना वा ग्रामीण पुलिस हैं कि पुलिस आने से पहले ही शराब माफियाओं फोन वा मोबाइल के माध्यम से देते हैं सूचना मिलतें ही सतर्क हो जाते हैं शराब माफिया


सवाल उठता है कि आखिर ऐसे में बिहार के मुखिया श्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट शराबबंदी कभी भी सही से लागू हो पाएंगे मुख्यमंत्री लाख दावे करें बिहार में शराबबंदी है मगर नहीं हो पा रहे हैं शराबबंदी


 हकीकत इससे बिल्कुल ही अलग है यहां अब तो खुलेआम होम डिलीवरी तक हो रहे हैं।

*पकठौल वाडँ 1 से उपेन्द्र चौधरी को दुकान सें 8 लीटर  महुआ दारू के साथ किया गया गिरफ्तार।


(बेगूसराय) *तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकठौल पंचायत के पकठौल अंतर्गत वार्ड नंबर 1 से गुप्त सूचना मिली थी उसी आधार पर पहुंचे एक्साइज विभाग और छापेमारी चालू कर दिए छापामारी के दरमियान पकठौल गाँव निवासी उपेंदर चौधरी पिता स्व विशो चौधरी को एक्साइज विभाग ने  8  लीटर महुआ दारू के साथ उपेन्द्र चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया*।

धंधेबाज 

 *शोनू मोबाइल दुकान में छुपा कर रखी थी महुआ शराब*


*तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकठौल वार्ड 1 में एक्साइज विभाग की कार्रवाई*


बताएं कि एक ओर शराब तस्कर पर बेगूसराय पुलिस द्वारा शिकंजा कसने की बातें बताई जा रही है दूसरी ओर इतनी जहरीली शराब होना संबंधित थाना पर सवाल अवश्य खड़े कर रहें हैं, जहां एक्साइज विभाग को सफलता मिली वहीं संबंधित थानाध्यक्ष को इसकी भनक तक नहीं लगीं। आखिर जो भी हो एक्साइज विभाग के मेहनत का ही परिणाम कह सकते हैं जहां पर महुआ शराब बरामद हुआ, एक्साइज विभाग के ही कड़ी मेहनत से और शराब तस्कर की कमर तोड़ने में सफल हुए। विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि इस सफलता में एक्साइज विभाग को सूचना मिलते ही तुरंत एक टीम गठित कर के छापामारी करने पहुंचें  जो कि बींस किलोमीटर दूरी सेक. चलकर आऐं एक्साइज विभाग छापेमारी के दौरान 8 लीटर जहरीली महुआ शराब बरामद किए जिससें बहुत बढिया कार्य देखा जा रहा है एक्साइज विभाग। शोनू मोबाइल दुकान तो सिर्फ दिखावे के लिए था मगर यहां तो होम डिलिवरी होने वाले शराब को मौके पर बरामद किया गया। मोबाइल दुकान में  महुआ जैसे जहरीली शराब रखीं थीं और यहां के संबंधित थाना को इसकी भनक तक नहीं लगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.