Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS पटोरी में ग्रामीण और समाजसेवियों ने घंटों सड़क जाम कर अपना विरोध प्रकट किया और थानेदार पर कार्रवाई की मांग किए। वा अपराधी को शीघ्र ही गिरफ्तार करने की मांग कर रहें हैं

बेखौफ अपराधियों का तांडव पीट-पीटकर एक की घटनास्थल पर ही मौत



दूसरा व्यक्ति मौत से कर रहा आंख-मिचौली गंभीर रूप से है घायल



समस्तीपुर - पैसे का हो रहा खेल बिहार का कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल, हम बात कर रहें हैं समस्तीपुर जिलें के पटोरी थाना क्षेत्र की जहां भूमाफिया का आतंक देखने को मिला। और एक व्यक्ति की पीठ पीटकर हत्या कर दी गई। दूसरा जीवन मौत बीच संघर्ष कर रहा है। मृतक के परिजनों के मानें तो बताते हैं कि मृतक अपनी जान बचाने की गुहार को लेकर पटोरी थाना में आवेदन दिया था। आखिर गरीबों का कौन रखवाला पटोरी थानाध्यक्ष ने आवेदन तो लिए मगर उसे रद्दी की टोकरी में फेंक दिए। जिलें के पटोरी बाजार स्थित कल दिन से रात तक दारू शराब अपराध कर्मियों का जमघट लगा रहता है वहीं पुलिस 1 किलोमीटर के अंदर पटोरी पुलिस बेखबर दिख रही है। जानकारी के अनुसार एवं स्थानीय लोगों के द्वारा सार्वजनिक चर्चा स्पष्ट है कि स्थानीय पटोरी पुलिस एवं अनुमंडल प्रशासन के संरक्षण में भूमाफिया फल फूल रहे हैं । भाजपा जदयू सरकार बनने के बाद से लगातार पूजी पतियों दबंग लोगों का आतंक दबे दबे कुचले शोषित पिड़ित की हत्या लगातार किए जानें का समाचार प्राप्त हो रहा है। कल की घटना से यह स्पष्ट हो गया कि हो गया कि अपराधियों का संरक्षण पटोरी अनुमंडल प्रशासन  का भरपूर सहयोग प्राप्त है। घटना से आक्रोशित लोगों ने आज पटोरी बाजार को बंद रखा साथ हत्यारे के तीन दुकान को सिर करने का दबाव देकर वीडियो के समक्ष फोटो ली पुलिस ने दुकान को सील किया है हत्या के । कहीं ना कहीं हत्यारों का संरक्षण अनुमंडल प्रशासन और सत्ताधारी ओं का भरपूर प्राप्त है। हो भी क्यों नहीं आखिर वषों से एक ही थानें में मलाई जो खा रहें हैं थानाध्यक्ष। केवल दिखावे के लिए पिछले चार सालों में कुछ दिनों के लिए थानें अवश्य बदल दिए गए, वहीं ग्रामीण और समाजसेवियों ने घंटों सड़क जाम कर अपना विरोध प्रकट किया और थानेदार पर कार्रवाई की मांग किए। और अपराधी को शीघ्र ही गिरफ्तार करने की मांग कर रहें हैं। पुलिस के द्धारा घटना होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव अवश्य भेज दिया गया। पुलिस से मांगने गए सुरक्षा आखिर मिलीं मौत। पुलिस के साख पर सवाल जरूर खड़े कर दिए। वहीं समाचार संकलन तक मिली जानकारी अनुसार पुलिस इस घटना में किरायादार महिला भी शामिल थे । हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.