Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS बखरी (बेगूसराय) बढ़ते अपराध एवं हत्या के बिरोध में विशाल धरना का आयोजन भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के द्वारा अनुमण्डल मुख्यालय में किया गया। बैठक के दौरान बखरी विधायक सूर्यकान्त पासवान ने कहा कि बखरी डीएसपी ओमप्रकाश शराब माफिया से मिले हुए हैं और अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं।

 बढ़ते अपराध एवं हत्या के बिरोध में धरना प्रदर्शन।



वॉइस ऑफ इंडिया के संवादाता नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट




बखरी (बेगूसराय) बढ़ते अपराध एवं हत्या के बिरोध में विशाल धरना का आयोजन भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के द्वारा अनुमण्डल मुख्यालय में किया गया। बैठक के दौरान बखरी विधायक सूर्यकान्त पासवान ने कहा कि  बखरी डीएसपी ओमप्रकाश शराब माफिया से मिले हुए हैं और अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। जिसका नतीजा है कि डीएसपी के संरक्षण में गणेश पोद्दार के हत्यारे छुट्टा घुम रहे हैं।   सभा को संबोधित करते हुए  उन्होंने कहा कि भ्रष्ट पुलिस प्रशासन की कार्यशैली के कारण अनुमंडल क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है। पूर्व मुखिया की हत्या एक सोची समझी साजिश के तहत की गई है। जबकि हत्या के दिन भी उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर उनसे मिलकर उनके सुरक्षा को लेकर चिंता जताया था। लेकिन डीएसपी का जवाब था कि गणेश पोद्दार काफी मजबूत लोग हैं, उनकी हत्या कौन कर सकता है। इससे साफ जाहिर है कि डीएसपी को हत्यारे के बारे में पता था। उन्हें इस बात को कहने में कोई गुरेज नहीं है कि गणेश पोद्दार की हत्या की साजिश में बखरी डीएसपी भी शामिल हैं। हम इनके साजिश का पर्दाफाश करेंगे। गणेश पोद्दार के एक एक बूंद खून का बदला जनता लेगी। विधायक ने चुनौती भरे लहजे में कहा कि जिस प्रकार थानाध्यक्ष मुकेश पासवान की बखरी से विदाई हुई और वह आज सस्पेंड होकर रो रहे हैं, उसी तरह आपकी भी यहां से विदाई तय है। वहीं पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी ने कहा कि हम आज सिर्फ अपनी बात को कहने यहां आए हैं। इसका मतलब यह नहीं कि हम चुपचाप बैठे हुए हैं। हमारे भीतर आग सुलग रही है। जिस दिन यह आग धधक उठेगा उस दिन लाठी चले या पत्थर इसकी पूरी जवाबदेही डीएसपी और एसपी की होगी। जिला मंत्री व पूर्व विधायक अवधेश राय ने कहा कि गणेश पोद्दार हत्याकांड में बखरी डीएसपी का चेहरा बेनकाब हो चुका है। हत्यारा आसानी से घुम रहा है लेकिन पुलिस इसे पकड़ने से परहेज करती आ रही है। जबकि घटना का एक माह से ज्यादा समय बीत चुका है। भाकपा ने बेगूसराय की धरती पर जुल्म अन्याय और अपराध के खिलाफ लड़ते हुए 136 साथियों की शहादत दी है। तस्कर सम्राट से भी हमने लोहा लिया था। पुलिस प्रशासन को आज सांकेतिक रूप में अपनी बात कहने आए हैं। एक सप्ताह के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो इस आन्दोलन को जिलाव्यापी बनाया जाएगा। राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने कहा कि लाल झंडे की ताकत से शायद बखरी एसडीपीओ वाकिफ नहीं हैं। पार्टी ऐसे निकम्मे अधिकारियों को लोकतांत्रिक ढंग से सबक सिखाने के लिए हमेशा तैयार रहती है। सीपीएम नेता व पूर्व मुखिया रविन्द्र सिंह ने उपस्थित लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि हम अपने बहादुर साथी के शहादत को बेकार जाने नहीं देंगे। जन पहल के संयोजक विकास वर्मा ने कहा कि वाम लोकतांत्रिक शक्ति के नेतृत्व में बखरी में पुलिस अपराधी गढजोर के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी।सभा की अध्यक्षता भाकपा अंचल मंत्री शिव सहनी ने किया,सभा को बखरी विधायक सूर्यकान्त पासवान सपा जिला अध्यक्ष दिलीप केशरी, गढ़पुरा भाकपा अंचल मंत्री बिपिन सिंह, नावकोठी अंचल मंत्री चंद्रभूषण चौधरी,पूर्व विधान परिषद सदस्या उषा सहनी, भाकपा जिला मंत्री अवधेश राय,जिला सचिव मण्डल सदस्य अनिल कुमार अंजान, राम पदार्थ सिंह, सीपीएम जिला सचिव मण्डल सदस्य रविन्द्र सिंह, राजद बखरी प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेश यादव नावकोठी प्रखण्ड अध्यक्ष जनार्दन यादव, गढ़पुरा प्रखण्ड पूर्व अध्यक्ष नंदलाल महतों, मनोहर केशरी,सुरेश पासवान,जन पहल के संयोजक विकास वर्मा,रामकिशोर प्रसाद, युवा नेता नसीम,जितेंद्र जीतू सहित हजारों लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.