Type Here to Get Search Results !

बेगूसराय के चेरीया बरियारपुर प्रखंड के दुग्ध समिति रामपुर घाट में जैविक कोरिडोर योजना के तहत कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया BREAKING NEWS रसायनिक खादों के प्रभाव के कारण जमीन की उर्वरा शक्ति खत्म हो रही है

 गोपालपुर पंचायत के रामपुरघाट में जैविक कोरिडोर के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन



कुमार गौरव /चेरियाबरियारपुर बेगूसराय

चेरियाबरियारपुर:― बेगूसराय के चेरीया बरियारपुर प्रखंड के दुग्ध समिति रामपुर घाट में जैविक कोरिडोर योजना के तहत कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम किसानों को जैविक खेती की ओर बढ़ावा देने तथा जैविक रूप से खेती करने के लिए रखा गया। कार्यक्रम के दौरान जैविक कोरिडोर के प्रशिक्षक ने कहा कि लगातार रसायनिक खादों के प्रभाव के कारण जमीन की उर्वरा शक्ति खत्म हो रही है एवं उपयोग करने वाले उपभोक्ता इससे विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। उनको एवं उनके जमीन को बचाने के लिए जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए यह एक अति महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी योजना है। किसानों को एक समूह बनाकर समूह में खेती करने के लिए सरकार के द्वारा 1 एकड़ खेती पर ₹11500 का अनुदान दिया जा रहा है इसके अलावा किसानों को इस विषय पर लगातार प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी रत्नेश कुमार प्रखंड उद्यान पदाधिकारी संतोष कुमार कृषि समन्वयक रॉकी जॉनसन चिनमय पराशर,रणवीर कुमार,प्रभात कुमार,रंजीत कुमार, प्रगतिशील कृषक रामकुमार सिंह, तकनीकी प्रबंधक मुकुल कुमार, किसान सलाहकार विजय कुमार ने किसानों को जैविक खेती करने का तरीका बताया।इस मौके पर गोपालपुर पंचायत प्राथमिक जैविक खेती उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष राम कुमार महतो,सचिव शंकर कुमार महतो,कोषाध्यक्ष मनीष कुमार,मोहन कुमार, रामसेवक महतो,मनोज प्रभाकर,रमेश यादव इत्यादि किसान उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.