Type Here to Get Search Results !

छात्रों ने की भोजन के लिए हंगामा

 *छात्रों ने की भोजन के लिए हंगामा*

पूसा ( समसतीपुर )::- डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर के प्रशासनिक विफलता के कारण 24 घंटे से हॉस्टल में रह रहे छात्रों को विद्यालय द्वारा संचालित के कर्मचारी करोना के भय से है काम छोड़ कर भाग जाने के कारण छात्रों के भोजन आफत हो गया। पिछले 24 घंटे से विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों के भोजन की व्यवस्था नहीं किए जाने से छात्रों में आक्रोश है। जानकारी के मुताबिक लगभग 600 छात्रों का छात्रावास में रहने की व्यवस्था है जिसमें से कई छात्र कोरोना प्रभावित हुए जाने के कारण व्यापक छात्रों में रोष व्याप्त है साथ ही साथ भोजन बनाने के लिए सखे के कांटेक्ट अरकेसटा भी काम छोड़कर फरार हो जाने की सूचना है। पिछले 24 घंटे से छात्रावास के वार्डन भी होली मनाने के लिए अपने परिवार के साथ चले गए वार्डन ने यह भी बताया कि मौसम खराब होने के कारण कुछ छात्र बीमार अवश्य पडे हैं। जब यह जानने का प्रयास किया गया है कि घटिया भोजन और कोरोना जैसे गंभीर बीमारी से प्रभावित होने के कारण छात्रों में दहशत का माहौल हो व्याप्त है। छात्रावास वार्डन ने काकी कोरोना टेस्ट के लिए प्रयास किया जा रहा है परंतु होली के कारण कीट की प्रबंध नहीं हो सका है प्रयासरत हूं किट उपलब्ध हो जाएगा तो इसकी जांच करा ली जाएगी उधर सरकारी अस्पताल से जानकारी ली गई तो पता चला कि विश्वविद्यालय से इस दिशा में कोई पहल नहीं किया गया है , विश्वविद्यालय परिसर अस्पताल में कोई कोरोना टेस्ट किट  नहीं उपलब्ध होने से मामला गंभीर होता जा रहा है। देश प्रसिद्ध कृषि विश्वविद्यालय कोरोना के कारण अन्य राज्यों में बंद है जबकि समस्तीपुर स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय कृषि विश्वविद्यालय पूसा पति के भ्रष्टाचार के कारण विश्वविद्यालय की छवि खराब होने की होती जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.