Type Here to Get Search Results !

दो वर्षो से नही हो रही आंगनबाड़ी सेविका की बहाली।* *लाखों रुपये की अवैध उगाही नहीं मिलने से चयन प्रक्रिया स्थगित।*

 *बैरिया सी डी पी ओ कार्यालय के सामने पुतला दहन तथा प्रदर्शन*


 *दो वर्षो से नही हो रही आंगनबाड़ी सेविका की बहाली।*



*लाखों रुपये की अवैध उगाही नहीं मिलने से चयन प्रक्रिया स्थगित।*



*जयनाथ यादव*


*बैरिया/पश्चिम चम्पारण:-* आंगनबाड़ी सेविका सहायिका बहाली में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी D.P.O. पश्चिम चंपारण और सी डी पी ओ बैरिया द्वारा मिली भगत कर मोटी रकम उगाही कर बगही रतनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 मे बहाली पर बार बार रोक लगा दी जा रही है। डी पी ओ और सी डी पी ओ कार्यालय दलालों का अड्डा बना हुआ है। उक्त बातें बुधवार को भाकपा माले द्वारा बैरिया सी डी पी ओ कार्यालय पर प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा। उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी को दिये आवेदन के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आई सी डी एस और बैरिया सी डी पी ओ द्वारा बहाली की तिथि निर्धारित करने के लिए लाखों रुपए की मांग किया जा रहा है। रूपया नहीं देने पर दो साल से कोई बहाली की तिथि नहीं निकाला जा रहा है। माले नेता सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि बगही रतनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में बहाली संबंधी परिवाद का निपटारा पुर्व में हो चुका है। लेकिन रिश्र्वत नहीं मिलने की वजह से बहाली में अनावश्यक रूप से बिलंब किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी इस मामले में जांचोपरांत  बहाली की प्रक्रिया तुरंत पुरा किरायें नहीं तो सी डी पी ओ कार्यालय का अनिश्चितकालीन तालाबंदी किया जायेगा। मुखिया व मुखिया महासंघ के अध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि बहाली के लिए चयन पत्र आम सभा में ही दे दिया जाना है, लेकिन चहेते अभ्यर्थियों को सी डी पी ओ कार्यालय में ले जाकर दिया जाता है। इसके खिलाफ परिवाद पर एक माह में फैसला देने के बजाए महीनों दौड़ाया जा रहा है। माले नेता जोखू चौधरी ने कहा कि टेक होम राशन में पांच पांच हजार रुपए लिया जा रहा है। माले नेता ठाकुर शाह ने कहा सी डी पी ओ कार्यालय में मनमानी और भ्रष्टाचार के खिलाफ तुरंत अनिश्चितकालीन तालाबंदी किया जाएगा। बैरिया के उप मुखिया भरत राम ने कहा बैरिया सी डी पी ओ कार्यालय दलालों का अड्डा बना है। इसपर रोक के खिलाफ आंदोलन चलेगा। कार्यक्रम में राजेंद्र कुशवाहा,रायफुल गद्दी, रामबाबू यादव, महमूद आलम,राजू यादव,चंदन चौधरी, रवीन्द्र चौधरी, राजकिशोर पटेल आदि थे।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.