Type Here to Get Search Results !

अग्निशमक दस्तों के द्वारा सिखाया गया विशेष परिस्थिति में बचने के उपाय

 अग्निशमक दस्तों के द्वारा सिखाया गया विशेष परिस्थिति में बचने के उपाय



मोतिहारी।पु0च0

शहर के प्राचीन शिक्षा संस्थान मुंशी सिंह महाविद्यालय के केशव वानस्पतिक उद्यान में जिला अग्निशमन पदाधिकारी सह डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड डॉ.अशोक कुमार प्रसाद के सुयोग्य निर्देशन में अग्निशमन दस्ते के जवानों और पदाधिकारियों ने आग की विस्फोटक परिस्थितियों से जूझने और बचने के कारगर तरीकों का अत्यंत कुशलता पूर्वक प्रदर्शन किया।गैस सिलिंडर से होने वाले रिसावों से पकड़ी आग को तुरत बुझाने के तरीकों को देखकर छात्र छात्राओं ने ने तालियां बजाकर फायर फाइटर्स की हौसला अफजाई की।छात्राओं ने खुद भी आग बुझाने के तरीकों को प्रदर्शित किया और सफल रहीं।इस अवसर पर खुली जगह पर आग लगने पर उसे तुरत बुझाने का भी तरीका बतलाया गया।इस अवसर पर काफी संख्या में एन.सी.सी. कैडेट्स और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक  और कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.अमित कुमार सहित विभिन्न वोकेशनल कोर्स के भी छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।इस अवसर पर प्रोफेसर एकबाल हुसैन,प्रो.मृगेंद्र कुमार, डा.शफीकुर्रहमान, डा.नीतेश कुमार,पी.टी.आई.मनोरंजन प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों विद्यार्थी शामिल रहे और इस प्रशिक्षण का लाभ उठाया।फायरमैन नीतेश राय,सब ऑफिसर चकिया रमाकांत सिंह और फायरमैन रंजीत कुमार ने अपने प्रदर्शन से छात्र छात्राओं को मुग्ध कर देने वाले कौशल दिखाए।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा.अरुण कुमार ने कहा कि जिला फायर ब्रिगेड द्वारा प्रदर्शित यह रचनात्मक कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी और सराहनीय पहल है।परिसर में ऐसे जनोपयोगी कार्यक्रमो के आयोजन से विद्यार्थी आपदा प्रबंधन में दक्षता प्राप्त कर समाज की रक्षा हेतु अपने को प्रस्तुत कर सकेंगे।फायर फाइटिंग विषय पर इसी सप्ताह एक वर्कशॉप का आयोजन भी किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.