Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS बिहार में शराबबंदी के बाद लगातार अवैध शराब बरामद हो रही है। सरकार के सख्ती के बाद धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेजने का सिलसिला भी जारी है

 नावकोठी थाना परिसर में किया गया शराब विनष्ट।



नावकोठी (बेगूसराय) बिहार में शराबबंदी के बाद लगातार अवैध शराब बरामद हो रही है। सरकार के सख्ती के बाद धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल  भेजने का सिलसिला भी जारी  है। इसी कड़ी में बरामद शराब का लगातार विनष्टीकरण भी किया  जा रहा है।


बुधवार को  बखरी , नावकोठी एवं परिहारा सर्किल क्षेत्र के विभिन्न जगहों से जब्त किए गए विदेशी एवं देसी शराब को जेसीबी की मदद से नावकोठी थाना परिसर में विनष्ट किया गया। जिला उत्पाद अधीक्षक अजय शंकर सहाय  ने बताया कि उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के द्वारा नावकोठी थाना कांड संख्या 103/20 के विदेशी शराब के 3653 बोतल , 113/20के 1864 बोतल,115/20 के 122बोतल कुल 5639 बोतल देशी शराब के विभिन्न कांडों के 32 लिटर बखरी थाना के 5 लिटर देशी शराब को विनष्ट किया।

बखरी एसडीओ अशोक गुप्ता, एसडीपीओ ओमप्रकाश, बखरी सीओ कृष्ण मोहन कुमार, नावकोठी राकेश सिंह यादव,  बीडीओ निरंजन कुमार,मद्य उत्पाद निरीक्षक अजय शंकर सहाय, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष मो फखरे आलम, संतोष कुमार, त्रिभुवन कुमार ठाकुर, भोलाराम, जुल्फीकार अली की मौजूदगी में शराब विनष्ट किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.