Type Here to Get Search Results !

जिला पार्षद सह पैक्स अध्यक्ष जनार्दन यादव की चर्चा । जुबांन पर सिर्फ एक ही नाम पैक्स अध्यक्ष जनार्दन यादव किरतौल BREAKING NEWS

 जिला पार्षद सह पैक्स अध्यक्ष जनार्दन यादव की चर्चा । जुबांन पर सिर्फ एक ही नाम मोतियों का माला 

रिपोर्टर/ हिमांशु कुमार


पकठौल (बेगूसराय) :- तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत जिला पाषर्द सह वर्तमान पैक्स अध्यक्ष जनार्दन यादव अपने क्षेत्र से लोकप्रिय नेता कहलाने लगे हैं। सभी ग्रामीण का वो प्रिय नेता और अभिभावक भी हैं। नेता जी का कहना है कि "जनता ने हमें इसलिए चयन किया है कि यहां के जनता का विकास हो, गांव का विकास हो। नेता जी हमेशा से उस क्षेत्र के लिए जनता के प्रति समर्पित हैं और कहते हैं आगे भी रहेंगे। 

      स्थानीय ग्रामीण प्रमोद कुमार (वार्ड 11) का कहना हैं कि "वो तो हर जगह रहते हैं, जनता के दिल में हैं। उन्होंने रोड,नाला,आर्थिक मदद, सामुदायिक निर्देश और अगर किसी भी जनता को कोई भी घटना हो तो वो सबसे पहले खड़े रहते हैं,चाहे वो उस वक्त जहां भी रहते है वो फौरन मौजूद हो जाते हैं। इतना ही नही उनका कहना है कि दूसरे विपक्षी दल के नेता के पास अगर कोई भी जनता जाते हैं तो उन्हें किसी तरह का बहाना बनाकर  उस वो उस बात का इंकार कर देते हैं।"


*एक अच्छा नेता सच्चा, समसामयिक, पारदर्शी, दूरदर्शी और एक सुखद व्यक्तित्व वाला होता है। उसके पास एक मिशन, एक दर्शन, बलिदान, करुणा और प्रतिबद्धता की भावना होती है।*


    वही आपको बता दें की उस क्षेत्र के दो प्रत्याशी हैं। लोकप्रिय नेता जनार्दन यादव और रंजीत यादव। वही वार्ड सदस्य का कहना है कि जो लोग समाज का हित न करें व भला क्या सामाजिक आदमी कहलायेंगे। रंजीत यादव जनता के विरोधी हैं। इनसे किसान, मजदूर और स्थानीय जनता आदि तंग आ चुके है। उन्होने वार्ड 11 के शहीद दरगाह स्थल पर जाने का मार्ग तक जनता को सौंप नही सके, सीधी बातो में कहा जाय तो ये जनता पर शोषण करना ही जानेंगे।


नेता वह होता है, जो बहुत से लोगों की अगुवाई करते हुए उनके मनोभाव को सामने रखता है और उनकी भलाई के लिए सदैव तत्पर रहता है। बात चाहे किसी राजनीतिक नेता की हो, व्यापारिक नेता की या ऑफिस में कुछ खास संख्या में लोगों की अगुवाई करते हुते बॉस की हो, हर क्षेत्र में एक अच्छे लीडर की परख उसके साहसिक व्यहार से होती है।लोग अक्सर एक ऐसे नेता को फॉलो  करना पसंद करते हैं, जो कि किसी भी प्रकार की कठिन परिस्थितियों में अपने फॉलोवर्स  की भलाई के लिए मुश्किल से मुश्किल फैसले लेने में सक्षम हो। जिस प्रकार आग लोहे को गर्म करके उसको तराशने में मदद करती है, ठीक वैसे ही कठिन परिस्थितियां एक अच्छा नेता तैयार करने में सहायक होती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.