Type Here to Get Search Results !

जांच क्रम में उजागर हुए कई मामले"

 "अधिकारियों ने किया कृत्रिम गर्भाधान का जांच"



"जांच क्रम में उजागर हुए कई मामले"


प्रखण्ड सुगौली के ग्राम पंचायत उत्तरी श्रीपुर, धर्मपुर सहित अन्य गांवों में सहायक निदेशक एडी सीडी मोतिहारी डॉ सुनील कुमार ने कृतिम गर्भाधान कार्य का जांच किया गया। जांच क्रम के दौरान उपस्थित पशुपालकों ने पूर्व में हुए पशु इयर टैग के नाम पर पशुपालकों से अवैध वसूली करने की शिकायत की। पशुपालकों के शिकायत पर अधिकारी सहायक निदेेशक एडी सीडी मोतिहारी डॉ सुनील कुमार ने उत्तरी श्रीपुर पंचायत में घूमकर  दलित महादलित एवं आम जनता  से मिलकर, पशु इयर टैग के नाम पर हो रहे अवैध वसूली की जानकारी प्राप्त की। जाँच पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि आम जनता से मिली शिकायत के अनुसार, पशुपालकों से प्रति पशु 20 रूपया से लेकर 25 रुपया तक लेने की बात सही पाई गई है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद, अवैध वसूली की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी तथा दोषी कर्मियों चिन्हित कर कार्यवाई की जाएगी। उपस्थित पशुपालको ने कहा कि सुगौली पशु चिकित्सालय में जाने पर, हमलोगों को कोई भी दवा नही मिलता हैं, फोन करने पर प्रभारी डॉक्टर फोन रिसीव नही करते हैं। पशु अस्पताल जाने पर भी फीस और दवा के नाम पर अवैध वसुली की जाती हैं। ग्रामीणों ने कहा कि मेरे गाँव में 20वी पशुगणना का कार्य सही रूप से नही हुआ। 20वी पशुगणना कार्य करने वाले कर्मियों ने एक ही जगह बैठकर भोटर लिस्ट से गणना कर के सरकार को भेज दिए जबकि 20वी पशुगणना में पशुपालक  और आम जनता से मिलकर मवेशी की संख्या, मवेशी का नस्ल, आजीविका का स्रोत, भूमि का ब्यौरा इत्यादि सूचना इकठ्ठा करना था। ग्रामीणों ने कहा कि 20 वी पशुगणना नही होने की शिकायत भी हमलोग किये परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई। मौके पर ग्रामीण अरविंद कुमार सिंह, तेतरी देवी, सुनैना देवी स्टीट अनेक लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.