परिवार नियोजन के पखवारा को सफल बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा बैठक आयोजित किया गया
वॉइस ऑफ इंडिया के संवादाता रामाधार साहनी के साथ उदय कुमार कि रिपोर्ट
शिउरा पंचायत पटोरी में नया दौर परियोजना के अन्तर्गत परिवार नियोजन पखवारा को सफल बनाने हेतु को लेकर सेंटर फॉर केटेलाइजिंग चेंज (C3) संस्था के सहयोग से उपमुखिया चंद्रभूषण साह अध्यक्षता में पंचायत के पुस्तकालय भवन पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया इस बैठक में परिवार नियोजन पखवारा को सफल बनाने तथा लाभार्थी की पहचान कर परिवार नियोजन के बारे में घर – घर जाकर जानकारी देने पर जोर दिया गया जिससे की समाज में जागरूकता आये क्योकि परिवार नियोज पति- पत्नी दोनों अपनी जिम्मेदारी को समझे तथा दो बच्चो के बीच कम से कम तीन साल का अंतर रख सके वार्ड सदस्य ने बतलाया परिवार नियोजन के लिए बहुत सारी उपलब्ध सुविधाये जो की निशुल्क भी है बस इसे अपनी मर्जी से अपनाने की जरुरत है परिवार नियोजन के मुक्य रूप से दो साधन है - स्थायी और अस्थायी, लाभार्थी अपनी मर्जी से कोई भी साधन अपना सकते है
सेंटर फॉर केटेलाइजिंग चेंज (C3) संस्था के जिला समन्वयक अमरेश कुमार सिंह द्वारा परिवार नियोजन से सम्बंधित जानकारी उपस्थित लोगो दिया गया साथ ही सभी लोगो को मिलकर पंचायत में परिवार नियोजन पखवारा को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया गया