● नाबालिक के जबरन अपहरण में अपहरणकर्ता की धुनाई कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौपा।
▪️प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने भेजा जेल।
▪️मामला रामनगर बनकट पंचायत का है।
मझौलिया/पश्चिम चम्पारण:- स्थानीय थाना क्षेत्र के रामनगर बनकट पंचायत स्थित शुक्रवार की सुबह एक नाबालिक को जबरन अपहरण करने के क्रम में ग्रामीणों ने अपहरणकर्ता को घेर कर पकड़ लिया और उसके चंगुल से लड़की को मुक्त करा लिया। उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अपहरणकर्ता की जमकर धुनाई करते हुए पुलिस को सौप दिया। थानाध्यक्ष राणा रण विजय कुमार ने बताया कि नाबालिक के पिता रामभूषण प्रसाद ने थाना में एक आवेदन देकर प्रथमिकी दर्ज कराई हैं।जिसका कांड 15/2021 धारा 363,366,34 भादवि के साथ साथ पॉस्को एक्ट की धारा भी हैं। अपहरणकर्ता की पहचान रविरंजन कुमार यादव के रूप में कई गई हैं। जिसका प्राथमिक उपचार कराकर जेल भेज दिया गया।