Type Here to Get Search Results !

हत्याकांड के खिलाफ विरोध सभा समस्तीपुर::- सोनू राज हत्याकांड के खिलाफ बोरिया डीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय के परिसर में कॉमरेड शंकर मल्लिक की अध्यक्षता में विशाल प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया।

 हत्याकांड के खिलाफ विरोध सभा


समस्तीपुर::- सोनू राज हत्याकांड के खिलाफ बोरिया डीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय के परिसर में कॉमरेड शंकर मल्लिक की अध्यक्षता में विशाल प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया। इस प्रतिरोध सभा को विभूतिपुर के विधायक तथा माकपा राज्य सचिव मंडल के सदस्य कॉमरेड अजय कुमार, राज्य कमेटी सदस्य कॉ रामदयाल भारती, जिला सचिव मंडल सदस्य कामरेड महेश कुमार, जिला मंत्री कॉमरेड रामाश्रय महतो, सिया प्रसाद यादव, एलओसी के सचिव कामरेड श्याम किशोर कमल, कॉमरेड अरविंद कुमार दास, कॉमरेड सतीश ठाकुर,कॉ कृष्णमूर्ति , कॉ क्रांति कुमार, कॉमरेड पवन कुमार सिंह, कॉमरेड जागेश्वर महतो, कॉमरेड मोहम्मद कयूम हुसैन, कॉमरेड रामाशीष  महतो, कॉमरेड राजकुमार पासवान ने संबोधित किया। वक्ताओं ने एक स्वर से सोनू राज हत्याकांड की तीव्र निंदा की तथा हत्यारों को गिरफ्तारी करने की मांग की विभूतिपुर विधायक कामरेड अजय कुमार ने हत्याकांड के प्रत्येक बिंदुओं को जांच करने तथा हत्याकांड के आक्रोश में हत्यारा सोनू राय की अज्ञात लोगों के द्वारा की गई हत्या में निर्दोष लोगों को बरी करने की मांग की। इस हत्याकांड में पूर्ण तरह निष्क्रिय विभूतिपुर थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी योगेंद्र सिंह को निलंबित करने की मांग की।  विभूतिपुर में शराब के सभी माफिया पर करवाई करने तथा अपराध मुक्त करने की अपील की। उन्होंने चेतावनी देते हुए आगाह किया है कि समय रहते यदि पुलिस उपयुक्त कार्रवाई नहीं करती है तो विभूतिपुर की जनता के सहयोग से सीपीआईएम थाना घेराव से लेकर रोसरा डीएसपी तथा समस्तीपुर एसपी कार्यालय का व्यापक घेराव किया जाएगा। मृतक सोनू राज के परिवार को ₹1000000 मुआवजा देने, एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा मृतक के परिवार को सुरक्षा देने की मांग की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.