मारपीट की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा, तीन घायल, प्राथमिकी दर्ज।
बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कई क्षेत्रों में, मारपीट की घटना प्रतिदिन देखने और सुनने को मिल रही है, और इस पर कोई लगाम नहीं लग पा रहा है, अलग-अलग क्षेत्रों में, घटी घटनाओं में 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं, तीनों घायलों को बेतिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीनों मामलों में एफ आई आर दर्ज भी की गई है, विशंभर पुर गांव निवासी, फैयाज उल हक ने एफआइआर में बताया है कि वह अपने खेत में मक्का की फसल देखने गए थे, तभी भूमि विवाद को लेकर ,नूर हसन, फैयाज दीवान, मैरून खातून ,शेरा खातून, लाठी-डंडों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया, उनकी पत्नी मोबिना खातून को भी मारपीट की गई, वही लालगढ़ गांव निवासी, लालबाबू प्रसाद ने अपने पड़ोसियों ,ब्रिज राय, मुशहर राय, पर मारपीट कर घायल करने के मामले में भी प्राथमिकी दर्ज कराई है ,जबकि दूसरे पक्ष के, नीतीश राय ने भी प्राथमिकी दर्ज कराई है ,उसमें लाल बाबू साह, कन्हैया साह ,शेखर साह, सुनील शाह तथा तुन तुन साह को नामजद अभियुक्त बनाया है, उन्होंने आरोप लगाया है कि सभी लोग एक राय होकर दरवाजे पर रोक कर मारपीट करने लगे, थाना अध्यक्ष,उग्र नाथ झा ने संवाददाता को बताया कि सभी लोगों का प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है, वस्तु स्थिति की जांच कर ही अपराधियों को पकड़ने का काम किया जाएगा, जिन लोगों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है, और प्राथमिकी में जिन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, उन लोगों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी