Type Here to Get Search Results !

लूट के दौरान व्यवसायी को मारी गोली,आभूषण ले कर अपराधी फरार

 लूट के दौरान व्यवसायी को मारी गोली,आभूषण ले कर अपराधी फरार

घायल व्यपारी अस्पताल में भर्ती


वॉयस ऑफ़ इंडिया मधुबनी के संवादाता

बासोपट्टी बाजार मे बीती रात अज्ञात अपराधकर्मियो ने आभूषण व्यवसायी मुकेशसाह को गोली मारकर धायल कर दिया और उनके हाथ मे रखा आभूषण से भरा झोला छीनकर फरार हो गये।धायल व्यवसायी को प्राथमिक चिकित्सा के पश्चात डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।जयनगर के एएसपी डा0 शौर्यसुमन ने बताया घायल व्यवसायी के बयान नही आने से अबतक स्पष्ट नही हो सका है कि यह जान से मारने का मामला है अथवा लूट के क्रम मे विरोध करने पर गोली मारने का।उन्होने व्यवसायी के गले मे गोली लगने की जानकारी देते हुये बताया कि अबतक पीडि़त के परिजनो ने भी पुलिस के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज नही कराया है।सभी घायल व्यवसायी के बयान का इंतजार कर रहे है।उल्लेखनीय है कि बीती रात मोटरसाइकिल सवार 3 अज्ञात हमलावरो ने आभूषण व्यवसायी मुकेशसाह पर गुदरी स्थित उनके आवास के समीप उस समय हमला कर दिया जब वे दुकान बंद कर घर लौट रहे थे।बताया जाता है कि घटना के समय व्यवसायी के हाथ मे एक झोला था,जिसमे आभूषण व नगदी रखा हुआ था।वे पैदल ही अकेले जा रहे थे।पहले से घात लगाये अपराधियो ने पहले तो चाकु के बल पर झोला लूटने की कोशिश की।विरोध के कारण जब कामयाब नही हुये तब व्यवसायी के गले मे गोली मार दी और हाथ से झोला लेकर फरार हो गये।झोला मे कितना आभूषण और कितना नगदी था इसका खुलासा फिलहाल नही हो सका है।बताया जाता है कि घायल व्यवसायी बडे़ कारोबारी है।इसलिये लूट की रकम लाखो मे हो सकता है।एएसपी ने बताया कि पुलिस मामले के सभी पहलुओ की जांच कर रही है।अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये सधन अभियान चलाया जा रहा है।


न्यूज 2


जयनगर पुलिस ने बीती रात स्थानीय कमलापूल के समीप सधन जांच अभियान चलाकर 6 शराब तस्करो को गिरफ्तार किया है।उनके पास से 1140 बोतल मे बंद करीब 300 लीटर नेपाली देशी शराब,6मोटरसाइकिल,2साइकिल के साथ क इ मोबाइल जब्त किया गया है।एएसपी डा0 शौर्यसुमन ने बताया कि शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिलने के बाद नेपाल से आने वाली सड़क के कमलापुल के समीप स्थित मुहाने पर जयनगर के थानाध्यक्ष संजयकुमार के नेतृत्व मे जांच अभियान चलाया गया।जिसमे उक्त उप्लब्धि मिला है।उन्होने बताया कि हिरासत मे लिये गये नरेशगोइत,व दिनेशसदाय नेपाल के इनरवा गांव के निवासी है।इसके साथ ही इस मामले मे एक नाबालिक नेपाली नागरिक को भी हिरासत मे लिया गया है।अन्य तीन व्यक्तियो मे बलुआटोल के संजयराम,मेधवारी के संतोषयादव तथा बेल्ही गांव के उमेश यादव शामिल है।उन्होने शराब तस्करो के विरुद्ध सतत अभियान चलाने की जानकारी देते हुये बताया कि हिरासत मे लिये गये लोगो से मिले मोबाइल नम्बरो के सहारे शराब तस्करी मे लगे बडे़ औपरेटरो की पहचान किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.