समस्तीपुर में शराब के नशे में झूमते मुखिया का हर्ष फायरिंग करते वीडियो हुआ वायरल
पुलिस प्रशासन के समझाने के बावजूद भी मुखिया कर रहें अपना मनमानी और इस प्रोग्राम में अपना दबंगगिरी दिखाने के लिए किया हर्ष फायरिंग
वॉइस ऑफ इंडिया संवाददाता रामआधार सहनी के साथ झुनझुन बाबा की खबरें
लगता है बिहार में हर्ष फायरिंग करने का एक नया क्रेज़ चल पड़ा है। शादी विवाह एवं अन्य समारोहों में हर्ष फायरिंग करना सोशल स्टेटस बनता जा रहा है। यही कारन है कि प्रशासन द्वारा प्रतिबन्ध के बावजूद बिहार में हर्ष फायरिंग की घटना लगातार हो रही है। समस्तीपुर में शादी समारोहों में हर्ष फायरिंग के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र से ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां बाजितपुर मेआरी पंचायत में मुखिया रामकुमार महतो अपने पुत्र के सगुन फलदान में बार बालाओं के डांस प्रोग्राम के दौरान राइफल से हर्ष फायरिंग करते नज़र आ रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लेकिन प्रशासन अभी तक इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। वायरल वीडियो करीब दो मिनट 12 सेकेंड का है। वीडियो में कई युवक डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फायरिंग देर रात हुई है। आयोजन स्थल पर ज्यादा भीड़ नहीं दिख रही है। कुछ युवक आपस में मस्ती करते दिख रहे हैं। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शम्भूपट्टी गांव में एक पूर्व जिला पार्षद द्वारा शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था। जिसकी खबर मीडिया में आने के बाद समस्तीपुर के जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज़ कर कार्रवाई करने का आदेश एसपी को दिया था। जिसके बाद एसपी विकास बर्मन के आदेश पर मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वायरल वीडियो की जाँच के बाद तीनलोंगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी। उक्त मामले में गांव के हीपूर्व जिला परिषद सदस्य सह कांग्रेस नेता अनुपम कुमार सिंह उर्फ़ हीरा सिंह, पांडव सिंह और उनके गोलू कुमार सिंह को नामजद किया है। मुफस्सिल थाने के दारोगा भरत यादव द्वारा दर्ज करई गयी प्राथमिकी में बताया गया है कि मंगलवार को संध्या गश्ती के दौरान मोबाइल पर एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो मिला। इसके बाद वायरल वीडियो के आधार पर हर्ष फायरिंग कर रहे उक्त लोगों की स्थानीय स्तर पर पहचान की गई। उसके बाद नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें तीन लोगों को आरोपित किया गया है। उल्लेखनीय है कि बिहार में शादी समारोहों में लगातार हो रही हर्ष फायरिंग की वजह से कई जगहों पर मौतें भी हो चुकी है। लेकिन पुलिस इस पर अंकुश लगाने में असमर्थ दिख रही है। यूँ तो जिले में प्रायः हर बारात में हर्ष फायरिंग हो रहा है, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है। इसके बावजूद राज्य में हर्ष फायरिंग की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है।